BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 जनवरी, 2007 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज

फाइल फोटो
पीड़ित लड़कियों का कहना है कि छह लोग अपने को सीआईडी का आदमी बता कर जबरन घुस गए
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में अर्धकुंभ के अवसर पर जहाँ एक ओर लाखों संतों का जमावड़ा लगा है, वहीं बुधवार को एक ऐसी घटना की ख़बरे हैं जब अपने को सीआईडी का आदमी बताने वाले कुछ लोगों ने मदरसे की दो लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया.

इस घटना के तीन दिनों बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

इलाहाबाद के बाहरी इलाक़े में स्थित यह अपनी तरह का पहला मदरसा है जहाँ लगभग 55 लड़कियाँ रहती हैं.

 हमलोग उन्हें पहचान नहीं सके. बस ये है कि वे साँवले से थे. हमने पुलिस को बता दिया है. अब वही पता कर सकती है. वे पूछताछ के बहाने अंदर घुस गए थे
पीड़ित लड़की

बलात्कार की शिकार हुई एक लड़की ने बीबीसी को बताया, "हमलोग उन्हें पहचान नहीं सके. बस ये है कि वे साँवले से थे. हमने पुलिस को बता दिया है. वे पूछताछ के बहाने अंदर घुस गए थे."

स्थानीय शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता पद्मा इस घटना के बारे में बताती हैं, "छह लोग आए और कहा कि वे सीआईडी से आए हैं. उन्होंने जबरन ताला तोड़ कर वार्डन और चौकीदार को बंद कर दिया. अधिकतर लड़कियाँ कम उम्र की थीं. दो कुछ बड़ी थीं. वे उन्हें पास के मैदान में ले गए और उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया."

उनका कहना है कि पिछल कुछ वर्षों में कई बार एलआईयू के लोग इस मदरसे में आते रहे हैं.

चौंकाने वाला तथ्य ये है कि इस मदरसे को वलीउल्ला चलाते हैं और पुलिस का कहना है कि वो बनारस में संकटमोचन मंदिर के निकट हुए विस्फोट में शामिल अभियुक्त का भाई है.

दूसरी ओर यहाँ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीडी पॉल का कहना है, "कोई पुलिसकर्मी वहाँ रात को जानकारी लेने नहीं गया. वहाँ हमारी कोई टीम नहीं गई थी."

कांग्रेस की नेता रीता बहुगुणा जोशी कहती हैं, "उत्तर प्रदेश में क़ानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. होस्टल से लड़कियों को ले जाने की यह इलाहाबाद में पहली घटना है."

वो कहती हैं कि तीन दिनों तक पीड़ित लड़कियों की चिकित्सा जाँच नहीं की गई.

ग़ौरतलब है कि निठारी कांड के बाद राज्य में पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान उठाए जाने लगे हैं और इस कथित घटना के बाद राजनीतिक दलों ने मुलायम सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीबीआई करेगी सिंगुर कांड की जाँच
19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'दलित लड़की को ज़िंदा जलाया'
25 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बरनाला के बेटे पर बलात्कार का आरोप
12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बलात्कार मामले में सात साल की सज़ा
12 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
बलात्कार मामले में 12 साल की सज़ा
03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
अध्यापकों पर बलात्कार का आरोप
10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
विदेश से आई युवती के साथ बलात्कार
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>