|
सीबीआई करेगी सिंगुर कांड की जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिंगुर में एक महिला की बलात्कार के बाद हुई हत्या की जाँच सीबीआई से कराने के आदेश दिए गए हैं. सिंगुर में टाटा मोटर्स की प्रस्तावित कार फैक्ट्री का विरोध हो रहा है. गाँव वालों का कहना है कि टाटा के प्रस्तावित कार प्लांट का समर्थन करने वाले कुछ लोगों ने ही महिला के साथ बलात्कार किया और फिर उसे ज़िंदा जला दिया. लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना था कि यह आत्महत्या का मामला है जिसे राजनीतिक रंग देकर सरकार को परेशान करने की कोशिश की जा रही है. मामले को तूल पकड़ता देखकर मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने मामले की जाँच केंद्रीय जाँच एजेंसी यानी सीबीआई से कराने की माँग को मान लिया है. भट्टाचार्य ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, "मैंने पहले ही पुलिस जाँच के आदेश दे दिए हैं लेकिन मैं विपक्ष की माँग को मानते हुए मामला सीबीआई को सौंपने के लिए तैयार हूँ." सज़ा मुख्यमंत्री ने कहा, "जो भी व्यक्ति इस अपराध का दोषी पाया जाएगा उसे सज़ा मिलेगी, चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से संबंध रखता हो. इस बात का मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ." राज्य की विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी टाटा की परियोजना का विरोध कर रही हैं. उन्होंने इसके ख़िलाफ़ गुरुवार और शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद का भी आह्वान किया है. परियोजना के बारे में राज्य सरकार का कहना है कि उसने भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है और अब टाटा अपना काम शुरू कर सकती है. टाटा यहाँ एक लाख रूपए मूल्य वाली कार बनाएगा. स्थानीय किसानों का कहना है कि ज़मीन लिए जाने से उनकी आजीविका पर ख़तरा उत्पन्न हो गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हत्या' के मामले ने लिया सियासी रंग18 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस फ़ैक्ट्री में आग, कम से कम नौ की मौत22 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में ट्रेन धमाके, 12 मारे गए20 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ज़िंदगी में रातोरात लग गए पहिए27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में कार कारखाने का विरोध26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||