|
फ़ैक्ट्री में आग, कम से कम नौ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में अधिकारियों ने कहा है कि कोलकाता में एक चमड़े की फ़ैक्ट्री में लगी आग से कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस के प्रवक्ता राज कनोजिया ने बीबीसी को बताया कि कम सम कम नौ लोग ज़िंदा जल गए. उन्होंने बताया कि फ़ैक्ट्री के दरवाज़े बंद थे और कर्मचारी जल्दी से बाहर नहीं आ पाए. आग पूर्वी कोलकाता की तोपसिया गली की फ़ैक्ट्री में देर रात लगी. आग बुझाने में पाँच फ़ायर इंजनों का इस्तेमाल किया गया और इसमें कई घंटों का वक़्त लगा. राज्य के अग्निशमन सेवा के प्रमुख गोपाल भट्टाचार्य ने कहा है कि आग के कारणों का बारे में पक्के तौर पर पता नहीं चल पाया है लेकिन फ़ैक्ट्री में कई ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि कि कम से कम 18 लोगों गंभीर रूप से जल गए हैं. डॉक्टरों ने मुताबिक हताहतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है क्योंकि कई लोग 60 फ़ीसदी तक जल गए हैं. 'अवैध फ़ैक्ट्री' अग्निशमन सेवा के प्रमुख गोपाल भट्टाचार्य ने कहा है कि चमड़े की इस फ़ैक्ट्री में आग बुझाने का कोई उपकरण या सुविधा नहीं थी. उनका कहना था कि ये एक अवैध फ़ैक्ट्री थी और अग्निशमन दल के कर्मचारियों को ताले तोड़ कर एक तंग रास्ते से अंदर आना पड़ा जिससे समय ज़ाया हुआ. लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि अग्निशमन दल को अलर्ट किए जाने के बाद भी उन्होंने क़दम उठाने में देरी की. स्थानीय नागरिक दिलीप मिस्त्री ने कहा, "अग्निशमन दल बुलाए जाने के एक घंटे के बाद आया." पिछले कुछ सालों में कोलकाता में आग लगने की घटना में हताहतों की ये सबसे बड़ी संख्या है. कोलकाता के मेयर बिकाश रंजन भट्टाचार्य ने फ़ैक्ट्री का दौरा करने के बाद कहा कि परिसर का ज़्यादातर हिस्सा अवैध था और फ़ैक्ट्री मालिकों के ख़िलाफ़ क़दम उठाए जाएँगे. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमों के दायरे से बाहर जाकर कई इमारतें बनाई जाती हैं लेकिन सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देकर लोग बच निकलते हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पुराने कोलकाता की इमारतों और झुग्गियों में अकसर आग लगने की घटनाएँ होती रहती हैं और फ़ायर अलार्म प्रणाली और उपकरण न होने के चलते काफ़ी नुकसान होता है. | इससे जुड़ी ख़बरें काग़ज़ मिल में आग लगी, नौ की मौत01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'सुधारनी होगी आपदा प्रबंधन की व्यवस्था'16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जावेद को शौर्य सम्मान की सिफ़ारिश14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस मेरठ में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी12 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश की मिल में आग, 50 की मौत24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||