BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेरठ में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी
आगजनी
लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में व्यापार मेले में आग की घटना के तीन दिन बाद भी लोगों का गुस्सा कम होता नज़र नहीं आ रहा.

ख़बरों के अनुसार लोगों ने बुधवार ज़िला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर तोड़फोड़ की और डॉक्टरों के साथ मारपीट की.

उधर मेरठ के ज़िला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उप ज़िला मजिस्ट्रेट सहित कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

सोमवार को मेरठ के विक्टोरिया पार्क में चल रहे व्यापार मेले के दौरान लगी आग में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे.

घटना में मरनेवालों के परिजनों ने शवों के पोस्टमार्टम को लेकर स्थानीय मेडिकल कॉलेज के शवगृह के डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ बुधवार को मारपीट की. इसके बाद डॉक्टरों ने अपना कामकाज बंद कर दिया था.

हालांकि प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराए जाने के बाद डॉक्टर फिर से काम पर लौट आए हैं.

उधर लोगों से ज़िला कलेक्टर के कार्यालय पर तोड़फोड़ की और कार्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुँचाया. इसके बाद पुलिस ने मेरठ कॉलेज के कई छात्र नेताओं तो गिरफ़्तार कर लिया है.

शहर के कुछ हिस्सों में पुलिस और लोगों के बीच झड़पों की भी ख़बरें हैं.

सरकारी पक्ष

उधर राज्य की राजधानी लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव नवीन चंद्र वाजपेयी ने बताया कि मेरठ के उप ज़िला मजिस्ट्रेट श्रीश दुबे का तबादला कर दिया गया है.

ग़ौरतलब है कि इस मेले को लगाने की इजाज़त उप ज़िला मजिस्ट्रेट श्रीश दुबे ने ही दी थी.

 सरकार ने लोगों को दी जा रही राहत राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है. गंभीर रूप से घायलों को अब 50 हज़ार की जगह एक लाख रूपए दिए जाएंगे जबकि मामूली रूप से घायलों को 25 हज़ार की जगह 50 हज़ार रूपए दिए जाएंगे
नवीन चंद्र वाजपेयी, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश

मेरठ के मुख्य विकास अधिकारी को दी गई घटना की जाँच की ज़िम्मेदारी वापस ले ली गई है. अब इस घटना की प्रशासनिक जाँच मेरठ क्षेत्र के आयुक्त मोहिंदर सिंह को सौंपी गई है.

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक जाँच से न्यायिक जाँच प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

उन्होंने बताया, "सरकार ने लोगों को दी जा रही राहत राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है. गंभीर रूप से घायलों को अब 50 हज़ार की जगह एक लाख रूपए दिए जाएंगे जबकि मामूली रूप से घायलों को 25 हज़ार की जगह 50 हज़ार रूपए दिए जाएंगे."

मुख्य सचिव ने बताया इस घटना में 32 लोग मारे गए हैं जबकि 109 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुलायम ने दिए न्यायिक जाँच के आदेश
11 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
मेरठ आग हादसे की जांच के आदेश
10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
'हादसे के लिए प्रशासन ज़िम्मेदार है'
10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
आग पर काबू पाया गया, राहत कार्य जारी
10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>