BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 फ़रवरी, 2006 को 13:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अध्यापकों पर बलात्कार का आरोप
छात्राएँ
पुलिस ने दो अध्यापकों को बलात्कार के मामले में गिरफ़्तार किया है
हरियाणा के जींद ज़िले के दुर्जनपुर गांव में एक सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले में दो अध्यापकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और नौ अन्य अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है.

इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद अध्यापकों को गिरफ़्तार किया गया.

लड़की ने आरोप लगाया है कि स्कूल के दो अध्यापकों ने उसके साथ बलात्कार किया. हालांकि अध्यापक इस बात से इनकार करते हैं.

जींद के उपायुक्त महावीर प्रसाद बंसल ने बताया कि लड़की के साथ बलात्कार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई.

उनका कहना था कि माना जा रहा है कि प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापकों को इसकी जानकारी थी और उन्होंने कार्रवाई नहीं की इसलिए उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने इस बात से साफ़ इनकार किया कि कई अन्य लड़कियों के साथ भी बलात्कार हुआ है.

उल्लेखनीय है कि मीडिया में ऐसी ख़बरें आईं थीं कि कई लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया है.

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद हरियाणा के शिक्षा निदेशक ने भी गांव के स्कूल का दौरा किया.

शिकायत

गाँव के सरपंच मेवा सिंह ने बताया कि कई लड़कियों ने इस बात की शिकायत की थी कि गिरफ़्तार किए गए अध्यापकों का चालचलन ठीक नहीं था.

 प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापकों को इसकी जानकारी थी और उन्होंने कार्रवाई नहीं की इसलिए उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है
महावीर प्रसाद बंसल, उपायुक्त

उनका कहना था, '' बलात्कार का शिकार लड़की आठवीं में फेल हो गई थी और उसे इन अध्यापकों ने अगली कक्षा में भेजने का आश्वासन दिया गया था.''

उनका कहना था कि इस लड़की के पिता से अगली कक्षा में भेजने के नाम पर रुपए भी ले लिए गए थे.

सरपंच ने जानकारी दी कि दुर्जनपुर नामक इस गाँव में लगभग 1600 घर हैं जिसमें से 600-700 घर जाटों के हैं. लेकिन पीड़ित छात्रा गुसांईं समुदाय से है.

महिला संगठनों यह मुद्दा उठाते रहे हैं कि भारत में लंबी क़ानूनी प्रक्रिया के कारण बलात्कार करनेवाले लोग बचकर निकल जाते रहे हैं इसलिए लोग इसकी शिकायत करने से बचते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
विदेश से आई युवती के साथ बलात्कार
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
दिल्ली बलात्कार मामले ने तूल पकड़ा
21 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
बलात्कार मामले में अधिकारी निलंबित
01 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>