|
अध्यापकों पर बलात्कार का आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरियाणा के जींद ज़िले के दुर्जनपुर गांव में एक सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले में दो अध्यापकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और नौ अन्य अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद अध्यापकों को गिरफ़्तार किया गया. लड़की ने आरोप लगाया है कि स्कूल के दो अध्यापकों ने उसके साथ बलात्कार किया. हालांकि अध्यापक इस बात से इनकार करते हैं. जींद के उपायुक्त महावीर प्रसाद बंसल ने बताया कि लड़की के साथ बलात्कार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई. उनका कहना था कि माना जा रहा है कि प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापकों को इसकी जानकारी थी और उन्होंने कार्रवाई नहीं की इसलिए उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने इस बात से साफ़ इनकार किया कि कई अन्य लड़कियों के साथ भी बलात्कार हुआ है. उल्लेखनीय है कि मीडिया में ऐसी ख़बरें आईं थीं कि कई लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद हरियाणा के शिक्षा निदेशक ने भी गांव के स्कूल का दौरा किया. शिकायत गाँव के सरपंच मेवा सिंह ने बताया कि कई लड़कियों ने इस बात की शिकायत की थी कि गिरफ़्तार किए गए अध्यापकों का चालचलन ठीक नहीं था. उनका कहना था, '' बलात्कार का शिकार लड़की आठवीं में फेल हो गई थी और उसे इन अध्यापकों ने अगली कक्षा में भेजने का आश्वासन दिया गया था.'' उनका कहना था कि इस लड़की के पिता से अगली कक्षा में भेजने के नाम पर रुपए भी ले लिए गए थे. सरपंच ने जानकारी दी कि दुर्जनपुर नामक इस गाँव में लगभग 1600 घर हैं जिसमें से 600-700 घर जाटों के हैं. लेकिन पीड़ित छात्रा गुसांईं समुदाय से है. महिला संगठनों यह मुद्दा उठाते रहे हैं कि भारत में लंबी क़ानूनी प्रक्रिया के कारण बलात्कार करनेवाले लोग बचकर निकल जाते रहे हैं इसलिए लोग इसकी शिकायत करने से बचते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बलात्कार संबंधी क़ानून में बदलाव हो'04 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस विदेश से आई युवती के साथ बलात्कार31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली बलात्कार मामले ने तूल पकड़ा21 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस ट्रेन डकैती मामले की उच्चस्तरीय जाँच22 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बलात्कार मामले में अधिकारी निलंबित01 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पुत्रवधू का 'बलात्कारी' ससुर गिरफ़्तार16 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||