BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 नवंबर, 2007 को 14:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेनज़ीर का चुनाव घोषणा पत्र जारी
बेनज़ीर भुट्टो ने चुनाव घोषणा-पत्र जारी किया
नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि बहिष्कार के लिए अन्य दलों को राज़ी किया जाएगा
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने आठ जनवरी 2008 को होने वाले आम चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किया है जिसमें घरेलू मुद्दों पर ज़्यादा ध्यान दिया गया है.

हालाँकि यह घोषणा-पत्र जारी करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी विरोधस्वरूप इन चुनावों में भाग लेगी और वह किसी भी समय इन चुनावों के बहिष्कार का फ़ैसला कर सकती हैं.

उधर एक अन्य पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने तमाम विपक्षी दलों का आहवान किया है कि वे चुनावों का बहिष्कार करने के लिए एकजुट हो जाएँ.

ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ इमरजेंसी 16 दिसंबर को समाप्त करने और चुनाव पूर्व घोषणा के अनुसार आठ जनवरी 2008 को कराने की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने तीन नवंबर को इमरजेंसी लगाई थी.

बेनज़ीर भु्ट्टो ने शुक्रवार को राजधानी इस्लामाबाद में पत्रकारों के सामने चुनाव घोषणा-पत्र जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नीतियाँ मुख्य रूप से अंग्रेज़ी के वर्ण ई (E) पर आधारित हैं और वे हैं - एंप्लॉयमेंट यानी रोज़गार, एडूकेशन यानी शिक्षा, एनर्जी यानी ऊर्जा, एनवायरनमेंट यानी पर्यावरण और इक्वेलिटी यानी समानता.

लेकिन साथ ही बेनज़ीर भुट्टो ने इस बार में कुछ भी कहने से साफ़ इनकार कर दिया कि वह ख़ुद संसदीय और विधानसभाओं के चुनाव में हिस्सा लेंगी या नहीं.

बेनज़ीर भुट्टो ने कहा, "हम चुनाव में हिस्सा विरोधस्वरूप ले रहे हैं और हम इन चुनावों को वैधता देने का इरादा नहीं रखते क्योंकि हम अगर इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेते हैं तो हम एक तरह से उनके लिए मैदान खुला छोड़ देंगे."

बेनज़ीर भुट्टो ने चुनावों की तैयारियों में बरती जा रही निष्पक्षता और पारदर्शिता के बारे में भी सवाल उठाए.

चुनाव बहिष्कार के नवाज़ शरीफ़ के आहवान के बारे में बेनज़ीर भुट्टो ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को अपने लक्ष्य और पर एकमत होना होगा जिसमें एक सर्वसम्मत एजेंडा और परिवर्तन के लिए एक सर्वसम्मत नज़रिया भी शामिल है.

बेनज़ीर भुट्टो ने कहा, "चुनावों का बहिष्कार भर करना काफ़ी नहीं है... हमें इस मुद्दे पर एक राय बनानी होगी कि बहिष्कार से आगे क्या करना है... तब हम अपने फ़ैसले पर निश्चित रूप से पुनर्विचार करेंगे."

परवेज़ मुशर्रफ़'चुनाव नहीं टाले जाएँगे'
असैनिक राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेने के बाद परवेज़ मुशर्रफ़ का वक्तव्य.
शरीफ़स्थिति गंभीर: नवाज़
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ मानते हैं कि देश की स्थिति गंभीर है.
परवेज़ मुशर्रफ़क्या क्या विकल्प
पाकिस्तान के बदलते राजनीतिक परिदृश्य में किसके पास क्या हैं विकल्प
इससे जुड़ी ख़बरें
इमरजेंसी हटाने की तारीख़ 16 दिसंबर
29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ ने सेना की कमान छोड़ी
28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अब मुशर्रफ़ असैनिक राष्ट्रपति
29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान लौटे
25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>