|
मुशर्रफ़ राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सेना प्रमुख का पद छोड़ने के बाद गुरुवार को परवेज़ मुशर्रफ़ असैनिक राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. परवेज़ मुशर्रफ़ को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हमीद डोगर पाँच साल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. मुशर्रफ़ ने छह अक्तूबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नतीजे घोषित करने से रोक दिया था. लेकिन तीन नवंबर को आपातकाल की घोषणा के साथ ही मुशर्रफ़ ने उन जजों को निलंबित कर दिया जो उनके राष्ट्रपति चुने जाने को चुनौती दे रहे थे. इसके बाद उन्होंने नए जजों की नियुक्त की जिन्होंने उनकी जीत को जायज ठहरा दिया. इसके साथ ही मुशर्रफ़ के लिए दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने का रास्ता साफ़ हो गया. सेनाध्यक्ष का पद छोड़ा इसके पहले उन्होंने बुधवार को सेना प्रमुख का पद छोड़ दिया था. परवेज़ मुशर्रफ़ ने सेनाध्यक्ष का पद जनरल अशफ़ाक कियानी को सौंप दिया है. उन्हें परवेज़ मुशर्रफ़ का क़रीबी समझा जाता है. जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ क़रीब नौ साल तक पाकिस्तान के सेना प्रमुख रहे हैं. परवेज़ मुशर्रफ़ ने वर्दी छोड़ने की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि वे सेना को छोड़ ज़रुर रहे हैं लेकिन उनका 'दिल और दिमाग सेना के साथ ही रहेगा'. अंतरराष्ट्रीय समुदाय और पाकिस्तान के विपक्षी दलों की एक प्रमुख माँग थी कि परवेज़ मुशर्रफ़ सिर्फ़ एक ही पद पर रह सकते हैं या तो राष्ट्रपति पद पर रहें या फिर सेनाध्यक्ष के पद पर. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस क़दम के बाद भी विपक्षी नेता संतुष्ट नज़र नहीं आ रहे हैं क्योंकि असैनिक राष्ट्रपति बनने के बाद भी परवेज़ मुशर्रफ़ के पास असीमित शक्तियाँ रहेंगी जिनमें चुनी हुई सरकार को बर्ख़ास्त करने का अधिकार भी शामिल है. इसके अलावा अभी देश में इमरजेंसी लागू है और उनके ही नेतृत्व में आम चुनाव होने हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ ने सेना की कमान छोड़ी28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ वर्दी उतारकर लेंगे शपथ26 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ को विजयी घोषित किया गया24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ को विजयी घोषित करने का आदेश23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने लोकतंत्र को आगे बढ़ाया: बुश21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस चुनावों के लिए पर्चा भरा नवाज़ शरीफ़ ने26 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||