BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 नवंबर, 2007 को 00:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे
परवेज़ मुशर्रफ़ और जनरल कियानी
परवेज़ मुशर्रफ़ ने सेना प्रमुख का पद छोड़ दिया है
पाकिस्तान के सेना प्रमुख का पद छोड़ने के बाद गुरुवार को परवेज़ मुशर्रफ़ असैनिक राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

परवेज़ मुशर्रफ़ को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हमीद डोगर पाँच साल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे.

मुशर्रफ़ ने छह अक्तूबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नतीजे घोषित करने से रोक दिया था.

लेकिन तीन नवंबर को आपातकाल की घोषणा के साथ ही मुशर्रफ़ ने उन जजों को निलंबित कर दिया जो उनके राष्ट्रपति चुने जाने को चुनौती दे रहे थे.

इसके बाद उन्होंने नए जजों की नियुक्त की जिन्होंने उनकी जीत को जायज ठहरा दिया.

इसके साथ ही मुशर्रफ़ के लिए दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने का रास्ता साफ़ हो गया.

सेनाध्यक्ष का पद छोड़ा

इसके पहले उन्होंने बुधवार को सेना प्रमुख का पद छोड़ दिया था.

 मैं सेना को छोड़ ज़रुर रहा हूँ लेकिन मेरा दिल और दिमाग सेना के साथ ही रहेगा
परवेज़ मुशर्रफ़

परवेज़ मुशर्रफ़ ने सेनाध्यक्ष का पद जनरल अशफ़ाक कियानी को सौंप दिया है. उन्हें परवेज़ मुशर्रफ़ का क़रीबी समझा जाता है.

जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ क़रीब नौ साल तक पाकिस्तान के सेना प्रमुख रहे हैं.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने वर्दी छोड़ने की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि वे सेना को छोड़ ज़रुर रहे हैं लेकिन उनका 'दिल और दिमाग सेना के साथ ही रहेगा'.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय और पाकिस्तान के विपक्षी दलों की एक प्रमुख माँग थी कि परवेज़ मुशर्रफ़ सिर्फ़ एक ही पद पर रह सकते हैं या तो राष्ट्रपति पद पर रहें या फिर सेनाध्यक्ष के पद पर.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस क़दम के बाद भी विपक्षी नेता संतुष्ट नज़र नहीं आ रहे हैं क्योंकि असैनिक राष्ट्रपति बनने के बाद भी परवेज़ मुशर्रफ़ के पास असीमित शक्तियाँ रहेंगी जिनमें चुनी हुई सरकार को बर्ख़ास्त करने का अधिकार भी शामिल है.

इसके अलावा अभी देश में इमरजेंसी लागू है और उनके ही नेतृत्व में आम चुनाव होने हैं.

परवेज़ मुशर्रफ़क्या क्या विकल्प
पाकिस्तान के बदलते राजनीतिक परिदृश्य में किसके पास क्या हैं विकल्प
हत्फ़ मिसाइलअमरीका की चिंता
अराजकता की स्थिति में पाकिस्तान के परमाणु हथियार का क्या होगा?
इससे जुड़ी ख़बरें
मुशर्रफ़ ने सेना की कमान छोड़ी
28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ वर्दी उतारकर लेंगे शपथ
26 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ को विजयी घोषित किया गया
24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>