BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 नवंबर, 2007 को 19:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ को विजयी घोषित किया गया
मुशर्रफ़
इमरजेंसी लागू करने के बाद मुशर्रफ़ पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा है
पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को दोबारा पाँच वर्षो के लिए राष्ट्रपति नियुक्त करने पर अपनी मुहर लगा दी है.

इससे पहले उन्हें औपचारिक तौर पर पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित कर दिया गया.

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को विजयी घोषित करने का आदेश दिया था.

पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी लेकिन अनाधिकारिक तौर पर उन्हें विजेता घोषित किया गया था.

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के विरोधियों ने उनकी उम्मीदवारी की वैधता को चुनौती दी थी लेकिन इमरजेंसी लागू होने के बाद पुनर्गठित सुप्रीम कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ सभी याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया.

राष्ट्रपति चुनाव का विपक्षी दलों के गठबंधन ने बहिष्कार किया था.

पुनर्गठित सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कहा है कि दोबारा राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले जनरल मुशर्रफ़ को सेना प्रमुख का पद छोड़ना होगा.

इमरजेंसी लगाने के बाद राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा हुआ है. इसके बावजूद उनका कहना है कि आठ जनवरी को घोषित संसदीय चुनाव इमरजेंसी के दौरान कराए जा सकते हैं.

याचिकाएँ ख़ारिज

इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरजेंसी लगाए जाने के फ़ैसले को सही ठहराया.

अब जजों ने कहा है कि चुनाव आयोग को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की औपचारिक घोषणा के लिए एक दिसंबर 2007 तक सभी ज़रूरी क़दम उठा लेना चाहिए.

पाकिस्तान के अटर्नी जनरल ने कहा है कि वो समझते हैं कि जनरल मुशर्रफ़ इस माह के अंत तक वर्दी छोड़ देंगे.

इस बीच ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ एक बार फिर स्वेदश वापसी की कोशिश कर सकते हैं.

सितंबर में वो पाकिस्तान लौटे थे लेकिन हवाई अड्डे से ही उन्हें फिर सऊदी अरब भेज दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
निलंबन अन्यायपूर्ण: पाकिस्तान
22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
राष्ट्रमंडल से पाकिस्तान निलंबित
22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सूबा सरहद में '40 विद्रोही मारे'
21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर ने बरक़रार रखा संशय
20 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>