BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 नवंबर, 2007 को 11:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेनज़ीर ने बरक़रार रखा संशय
बेनज़ीर ने कहा कि अभी चुनाव लड़ने या न लड़ने पर पक्का फ़ैसला नहीं हुआ है
पाकिस्तान में अगले वर्ष आठ जनवरी को होने वाले संसदीय चुनाव में बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी हिस्सा लेगी या नहीं, इसे लेकर संशय बना हुआ है.

कराची में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद इस पर फ़ैसले की उम्मीद थी लेकिन बेनज़ीर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि चुनाव लड़ने या न लड़ने के बारे में दो-तीन दिन में निर्णय किया जाएगा.

कराची से पत्रकार हफीज़ चाचड़ का कहना है कि पार्टी में इस मुद्दे पर काफ़ी मतभेद हैं, कुछ लोग चुनाव का बहिष्कार करना चाहते हैं जबकि दूसरों को लगता है कि "मैदान ख़ाली नहीं छोड़ना चाहिए."

दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान में आठ जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाख़िल करने की अंतिम तारीख़ 26 नवंबर है यानी बेनज़ीर अपना फ़ैसला अंतिम समय तक टाल रही हैं.

चुनाव

पाकिस्तान के मुख्य चुनाव अधिकारी काज़ी मोहम्मद फ़ारूक़ ने कहा है कि संसद और प्रांतीय एसेंबलियों के चुनाव आठ जनवरी 2008 को होंगे.

लाठी चार्ज में घायल पत्रकार
कराची में पुलिस ने लाठी चार्ज किया और पत्रकारों को गिरफ़्तार किया

पंद्रह दिन पहले पाकिस्तान में आपातकाल लगाने के बाद से मुशर्रफ़ पर आपातकाल को हटाने और चुनाव करवाने के भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव हैं.

इस बीच पाकिस्तान सरकार ने 3400 लोगों को रिहा करने की घोषणा की है, इन लोगों को इमरजेंसी लगाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया था.

पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जावेद इक़बाल चीमा ने कहा कि दो हज़ार अन्य लोगो को रिहा किया जाएगा, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें वे लोग शामिल नहीं हैं जिनके ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

अभी भी बड़ी संख्या में राजनीतिक नेता और कार्यकर्ता हिरासत और नज़रबंदी में हैं जिनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के वरिष्ठ नेता जावेद हाशमी और तहरीक़-ए-इंसाफ़ पार्टी के इमरान ख़ान भी शामिल हैं.

एक तरफ़ रिहाई हुई तो दूसरी ओर कराची में लगभग डेढ़ सौ पत्रकारों को हिरासत में ले लिया गया, ये पत्रकार इमरजेंसी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे.

'निष्पक्ष' चुनाव

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को चुनाव बूथ पर जाने की अनुमति होगी और उन्हें इसके लिए सभी प्रकार की सुविधाएँ मुहैया करवाई जाएंगी.

 चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन जब मीडिया को चुनाव में रिपोर्टिंग करने की अनुमति नहीं होगी और लोगों को चुनाव प्रचार नहीं करने दिया जाएगा, ऐसी स्थिति में हमें विश्वास नहीं होता कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव है
व्हाइट हॉउस के प्रवक्ता

चुनाव आयुक्त ने चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, "चुनाव में भाग लेने वाले सभी लोगों को एक-दूसरे प्रति सहिष्णुता दिखानी चाहिए."

चुनाव के लिए जारी सूची के मुताबिक नामांकन 21 नवंबर से 26 नवंबर के बीच स्वीकार किए जाएँगे और 27 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच नामांकन पत्रों की जाँच होगी.

उम्मीदवारों की अंतिम सूची 16 दिसंबर को जारी की जाएगी.

चुनाव आयुक्त ने राजनीतिक पार्टियों से चुनाव चिन्हों के लिए आवेदन करने को कहा है.

इस बीच डाना पैरिनो ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "मुशर्रफ़ ने आपातकाल लगाने के दो सप्ताह के बाद भी पाकिस्तान से आपातकाल को नहीं हटाया है जिसे लेकर अमरीका ख़ासा चिंतित है."

उन्होंने कहा, "चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन जब मीडिया को चुनाव में रिपोर्टिंग करने की अनुमति नहीं होगी और लोगों को चुनाव प्रचार नहीं करने दिया जाएगा, ऐसी स्थिति में हमें विश्वास नहीं होता कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव हैं."

इससे जुड़ी ख़बरें
चुनाव घोषणा का स्वागत और विरोध
08 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
क्या सोच है आपातकाल के बारे में?
13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>