|
मुशर्रफ़ को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति चुनाव में जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ की उम्मीदवारी की वैधता को चुनौती देने वाली अंतिम याचिका भी ख़ारिज कर दी है. इसके साथ ही परवेज़ मुशर्रफ़ का दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है. ग़ौरतलब है कि इमरजेंसी लागू होने के बाद जनरल मुशर्रफ़ ने सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश समेत कई अन्य जजों की नियुक्ति की थी. मुशर्रफ़ के विरोधियों का कहना था कि अक्तूबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी अवैध है. इन याचिकाओं की सुनवाई करते हुए पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी की पीठ ने चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा पर रोक लगा दी थी. हालाँकि अनाधिकारिक नतीजों में कहा गया कि परवेज़ मुशर्रफ़ को सबसे अधिक मत मिले हैं. जनरल मुशर्रफ़ का कहना रहा है कि अगर फ़ैसला उनके पक्ष में आया तो राष्ट्रपति पद की दोबारा शपथ लेते ही वो सेना प्रमुख का पद छोड़ देंगे. सुप्रीम कोर्ट के पर कतरे इमरजेंसी लगाए जाने के पीछे राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का एक बड़ा तर्क यह भी था कि सुप्रीम कोर्ट प्रशासनिक कार्यों में दखलंदाज़ी कर रहा है. इमरजेंसी लगाने के बाद उन्होंने कई नए जजों की नियुक्ति की जिन्हें उनका नज़दीकी माना जा रहा है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने फिलहाल इमरजेंसी हटाने की माँगों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि चुनाव इमरजेंसी के दौरान भी कराए जा सकते हैं. इस बीच उन्होंने अंतरिम संविधान में परिवर्तन करते हुए व्यवस्था की है कि भविष्य में उनके फ़ैसलों को चुनौती नहीं दी जा सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ ने लोकतंत्र को आगे बढ़ाया: बुश21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ''राजनीतिक दल चुनावों का बहिष्कार करें''21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'बुश गुज़ारिश ही कर सकते हैं'20 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ को राहत, विरोध-याचिकाएँ ख़ारिज19 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस इमरजेंसी हटाएँ, क़ैदियों को रिहा करें18 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सूमरो कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भुट्टो की नज़रबंदी ख़त्म16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ एक दिसंबर तक वर्दी छोड़ेंगे'15 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||