|
चुनाव का बहिष्कार करेंगे: नवाज़ शरीफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने घोषणा की है कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने जनवरी में होनेवाले चुनावों का बहिष्कार का फ़ैसला किया है. उन्होंने कहा कि इसमें बेनज़ीर भुट्टो सहित अन्य दलों के नेताओं को शामिल होने के लिए राज़ी करने की कोशिश की जाएगी. नवाज़ शरीफ़ ने ऑल पार्टी डेमोक्रेटिक मूवमेंट की लाहौर में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' हम चुनावों का बहिष्कार कर रहे हैं.'' उनका कहना था,'' हम अन्य दलों को भी राज़ी करने की कोशिश करेंगे ताकि बहिष्कार अधिक प्रभावी बन सके.'' उन्होंने बताया कि जल्द ही बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और अन्य विपक्षी दलों की एक बैठक आयोजित की जाएगी. 'इमरजेंसी हटेगी' इसके पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने असैनिक राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद कहा है कि 16 दिसंबर को इमरजेंसी हटा ली जाएगी. उनका कहना था कि चुनाव पूर्व घोषणा के अनुसार आठ जनवरी को ही कराए जाएंगे और चुनावों को किसी भी सूरत में नहीं टाला जाएगा. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने पूर्व प्रधानमंत्रियों बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ की पाकिस्तान वापसी का स्वागत किया. साथ ही दोनों नेताओं के नाम लिए बिना उन्होंने कहा, " जो लोग चुनाव बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं उन्हें समझ लेना चाहिए कि चुनाव किसी भी सूरत में नहीं टाले जाएँगे और आठ जनवरी को नई सरकार के लिए चुनाव हो जाएंगे." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र बहाली का आख़िरी दौर चल रहा है और इसमें कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें इमरजेंसी हटाने की तारीख़ 16 दिसंबर29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने सेना की कमान छोड़ी28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुल्क़ से तानाशाही ख़त्म करने आया हूँ'25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अब मुशर्रफ़ असैनिक राष्ट्रपति29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान लौटे25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||