BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 नवंबर, 2007 को 17:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव का बहिष्कार करेंगे: नवाज़ शरीफ़
नवाज़ शरीफ़
नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि बहिष्कार के लिए अन्य दलों को राज़ी किया जाएगा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने घोषणा की है कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने जनवरी में होनेवाले चुनावों का बहिष्कार का फ़ैसला किया है.

उन्होंने कहा कि इसमें बेनज़ीर भुट्टो सहित अन्य दलों के नेताओं को शामिल होने के लिए राज़ी करने की कोशिश की जाएगी.

नवाज़ शरीफ़ ने ऑल पार्टी डेमोक्रेटिक मूवमेंट की लाहौर में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' हम चुनावों का बहिष्कार कर रहे हैं.''

 हम चुनावों का बहिष्कार कर रहे हैं. हम अन्य दलों को भी राज़ी करने की कोशिश करेंगे ताकि बहिष्कार अधिक प्रभावी बन सके
नवाज़ शरीफ़

उनका कहना था,'' हम अन्य दलों को भी राज़ी करने की कोशिश करेंगे ताकि बहिष्कार अधिक प्रभावी बन सके.''

उन्होंने बताया कि जल्द ही बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और अन्य विपक्षी दलों की एक बैठक आयोजित की जाएगी.

'इमरजेंसी हटेगी'

इसके पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने असैनिक राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद कहा है कि 16 दिसंबर को इमरजेंसी हटा ली जाएगी.

उनका कहना था कि चुनाव पूर्व घोषणा के अनुसार आठ जनवरी को ही कराए जाएंगे और चुनावों को किसी भी सूरत में नहीं टाला जाएगा.

 जो लोग चुनाव बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं उन्हें समझ लेना चाहिए कि चुनाव किसी भी सूरत में नहीं टाले जाएँगे और आठ जनवरी को नई सरकार के लिए चुनाव हो जाएंगे
राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने पूर्व प्रधानमंत्रियों बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ की पाकिस्तान वापसी का स्वागत किया.

साथ ही दोनों नेताओं के नाम लिए बिना उन्होंने कहा, " जो लोग चुनाव बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं उन्हें समझ लेना चाहिए कि चुनाव किसी भी सूरत में नहीं टाले जाएँगे और आठ जनवरी को नई सरकार के लिए चुनाव हो जाएंगे."

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र बहाली का आख़िरी दौर चल रहा है और इसमें कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी.

परवेज़ मुशर्रफ़'चुनाव नहीं टाले जाएँगे'
असैनिक राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेने के बाद परवेज़ मुशर्रफ़ का वक्तव्य.
शरीफ़स्थिति गंभीर: नवाज़
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ मानते हैं कि देश की स्थिति गंभीर है.
परवेज़ मुशर्रफ़क्या क्या विकल्प
पाकिस्तान के बदलते राजनीतिक परिदृश्य में किसके पास क्या हैं विकल्प
इससे जुड़ी ख़बरें
इमरजेंसी हटाने की तारीख़ 16 दिसंबर
29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ ने सेना की कमान छोड़ी
28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अब मुशर्रफ़ असैनिक राष्ट्रपति
29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान लौटे
25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>