|
'तस्लीमा को शरण जारी रहेगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तस्लीमा नसरीन को भारत में शरण जारी रहेगी. प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में कहा कि भारत ने अपने पूरे इतिहास काल में ऐसे किसी भी व्यक्ति को कभी भी शरण देने से इनकार नहीं किया है जो यहाँ आए और उसने हमारी सुरक्षा चाही हो. उन्होंने कहा कि 'यह सभ्यतामूलक विरासत अब सरकार की नीति है और आगे भी जारी रहेगी'. हालाँकि प्रणब ने कहा, "जिन्हें भारत में शरण दी जाती है, उनसे उम्मीद की जाती है कि वह भारत में राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहें और ऐसे काम न करें जिससे मित्र राष्ट्रों के साथ भारत के रिश्तों को नुक़सान पहुँचे." उन्होंने कहा कि मेहमानों से उम्मीद की जाती है कि वे ऐसे क्रियाकलापों से दूर रहें और ऐसे बयान न दें जिनसे हमारे नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुँचे. उन्होंने कहा कि शरण लेने वाले मेहमानों को राज्य और केंद्र सरकार सुरक्षा प्रदान करती रहेगी और तस्लीमा नसरीन के मामले में भी यही नीति जारी रहेगी. इस बीच, तस्लीमा के लिए एक सुरक्षित घर की तलाश अभी जारी है. कोलकता से जयपुर, जयपुर से दिल्ली और फिर सोमवार देर रात फिर उन्हें सुरक्षाकर्मी एक अज्ञात स्थल पर ले गए थे. मोदी का निमंत्रण लेकिन तस्लीमा नसरीन को एक अनपेक्षित जगह से आश्रय का निमंत्रण मिला है.
गुजरात में 2002 में सांप्रदायिक दंगों के दौरान हिंदू दंगाइयों का समर्थन करने के आरोप का सामना कर रहे मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गुजरात आने का निमंत्रण दिया है. नरेंद्र मोदी ने एक चुनाव रैली में कहा, " अगर केंद्र सरकार में तस्लीमा नसरीन को संभालने की हिम्मत नहीं है तो उन्हें गुजरात भेज दें, वहाँ की जनता इसके लिए समर्थ है". लेकिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एबी बर्धन इसे भारतीय जनता पार्टी का पाखंड क़रार देते हैं. उनका कहना है, "मैं कहता हूं उनके जैसे दोहरे मापदंड वाला और कोई नहीं. एमएफ़ हुसैन के बारे में वो क्या करते हैं. उनकी पेंटिंग फाड़ते हैं, वो स्वतंत्रता देते हैं कलाकारों को?" उल्लेखनीय है कि तस्लीमा नसरीन की वीज़ा की अवधि बढ़ाए जाने के विरोध में कोलकाता में हिंसा भड़क उठी थी जिसमें 43 लोग घायल हुए थे. इसके बाद उन्हें राजस्थान भेज दिया गया था और फिर दिल्ली लाया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें घर की तलाश में हैं तस्लीमा नसरीन27 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तस्लीमा की सुरक्षा केंद्र के ज़िम्मे26 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तस्लीमा कोलकाता जाना चाहती हैं25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बढती असहिष्णुता, घटती सहनशीलता24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तस्लीमा ने दिल्ली में शरण ली23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तस्लीमा नसरीन को जयपुर ले जाया गया22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'सरकार भय दूर करने की कोशिश करे'22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कोलकाता में हिंसा, सेना तैनात21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||