|
तस्लीमा नसरीन को जयपुर ले जाया गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में निर्वासन में रह रहीं विवादास्पद बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को पश्चिम बंगाल से हटाकर राजस्थान ले जाया गया है. गुरूवार की सुबह केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कोलकाता में तस्लीमा नसरीन से मुलाक़ात की और उनसे कहा कि कोलकाता में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा की दृष्टि से उनका पश्चिम बंगाल में रहना ठीक नहीं है. बताया जाता है कि वे पहले कोलकाता छोड़ने को तैयार नहीं थीं लेकिन बाद में जब सुरक्षा की चिंताओं के बारे में उन्हें अवगत कराया गया तो वे भारत में कहीं और जाने को तैयार हो गईं. जयपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मूलचंद मीणा ने बताया कि वे जयपुर पहुँच चुकी हैं और उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं, उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. तस्लीमा नसरीन का वीज़ा अगले वर्ष मार्च महीने तक वैध है और वे तब तक भारत में रह सकती हैं लेकिन उसके बाद उनके वीज़ा का नवीनीकरण होगा या नहीं, इस पर प्रश्नचिन्ह बना हुआ है. विवाद कोलकाता में स्थिति बुधवार को तब बिगड़नी शुरू हो गई थी जब तस्लीमा नसरीन की वीज़ा अवधि बढ़ाए जाने के विरोध में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए. तस्लीमा नसरीन का कहना है कि वे बांग्ला लेखिका हैं इसलिए वे बांग्ला भाषी लोगों के बीच ही रहना चाहती हैं इसलिए उन्होंने कोलकाता को चुना था. कई सार्वजनिक वाहनों को आग लगा दी गई और पुलिस के साथ कुछ स्थानों पर झड़पें भी हुई. स्थिति बिगड़ती देख राज्य सरकार को कोलकाता के संवेदनशील इलाक़ों में सेना तैनात करने का आदेश देना पड़ा. राज्य के एक अल्पसंख्यक समूह, ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ़ोरम की ओर से चक्का जाम का आह्वान किया गया था. माइनॉरिटी फ़ोरम के लोग बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन को भारत से तुरंत बाहर निकाले जाने की माँग कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सरकार भय दूर करने की कोशिश करे'22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कोलकाता में हिंसा, सेना तैनात21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल नंदीग्राम जाए'21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम पर लोकसभा में बहस की संभावना20 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस जैसा किया वैसा ही पाया: बुद्धदेब13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल 'बंद', जनजीवन प्रभावित12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट माँगी12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों की मदद ले रही है तृणमूल'12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||