BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 नवंबर, 2007 को 09:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तस्लीमा ने दिल्ली में शरण ली

तस्लीमा
तस्लीमा 1990 के दशक में बांग्लादेश से यूरोप गई थी और पिछले तीन साल से कोलकाता में थीं
निर्वासन में रह रहीं बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने नई दिल्ली स्थित राजस्थान भवन में शरण ली है. वो शुक्रवार सुबह जयपुर से रवाना हुई थीं.

उन्हें राजस्थान भवन के कमरा नंबर 105 में जगह दी गई है और उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं.

इस बीच राजस्थान सरकार ने कहा है कि तस्लीमा नसरीन जयपुर में राजकीय अतिथि थीं.

बुधवार को कोलकाता में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद वे गुरुवार शाम को ही कोलकाता से जयपुर पहुँची थीं.

विवादों में घिरीं लेखिका तस्लीमा 1990 के दशक में कट्टरपंथियों की धमकियों के चलते बांग्लादेश से यूरोप चली गई थीं और पिछले तीन साल से वे कोलकाता में थीं. उनके लेख इस्लामी कट्टरपंथियों को काफ़ी समय से अख़रते रहे हैं.

वहाँ स्थिति बुधवार को बिगड़नी शुरू हुई जब तस्लीमा नसरीन की वीज़ा अवधि बढ़ाए जाने के विरोध में उग्र प्रदर्शन शुरु हुए. बुधवार को वहाँ भड़की हिंसा में 43 लोग घायल हो गए थे और सौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

गुरूवार को केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कोलकाता में तस्लीमा नसरीन से मुलाक़ात की और उन्हें बताया कि कोलकाता में हिंसा के बाद सुरक्षा की दृष्टि से उनका पश्चिम बंगाल में रहना ठीक नहीं है.

वे पहले कोलकाता छोड़ने को तैयार नहीं थीं लेकिन बाद में जब उन्हें सुरक्षा की चिंताओं से अवगत कराया गया तो वे भारत में कहीं और जाने को तैयार हो गईं.

होटलों में जगह नहीं

तस्लीमा नसरीन का कहना है कि वे बांग्ला लेखिका हैं इसलिए वे बांग्ला भाषी लोगों के बीच ही रहना चाहती हैं इसलिए उन्होंने कोलकाता को चुना था.

उन्हें विमान से गुरुवार शाम छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर पहुँचाया गया. पुलिस के अनुसार जयपुर में उन्होंने दो पाँच सितारा होटलों में जगह पाने की कोशिश की लेकिन उन्हें वहाँ जगह नहीं मिली.

 हमें कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर ने तस्लीमा को जयपुर लाए जाने के बारे में बताया था और ये भी कहा था कि उन्हें वाई-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए
जयपुर पुलिस महानिरीक्षक

फिर वे राजस्थान सचिवालय के पास एक आम होटल में रुकीं. होटल में और उसके आसपास पूरी रात सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा रहा जिससे वहाँ रुकने वाले कुछ लोगों को असुविधा भी हुई.

जयपुर के पुलिस महानिरीक्षक मेघचंद्र मीणा ने गुरुवार रात बीबीसी को बताया, "हमें कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर ने तस्लीमा को जयपुर लाए जाने के बारे में बताया था और ये भी कहा था कि उन्हें वाई-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए." उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी गई है.

अज्ञात स्थान पर

इसके बाद शुक्रवार सुबह छह बजे पुलिस काफ़िले में उन्हें होटल से पहले जयपुर हवाई अड्डे की ओर और फिर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर ले जाया गया.

पत्रकारों ने लगभग तीस किलोमीटर तक उनके काफ़िले का पीछा किया लेकन फिर पुलिस ने जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर नाके लगा दिए और पत्रकारों से कहा कि वे काफ़िले का पीछा न करें.

सूत्रों का कहना है कि उन्हें हरियाणा से होते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ले जाया जा सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सरकार भय दूर करने की कोशिश करे'
22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कोलकाता में हिंसा, सेना तैनात
21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
जैसा किया वैसा ही पाया: बुद्धदेब
13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पश्चिम बंगाल 'बंद', जनजीवन प्रभावित
12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट माँगी
12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'माओवादियों की मदद ले रही है तृणमूल'
12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>