BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 नवंबर, 2007 को 10:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेनज़ीर विपक्षी नेताओं से मिलीं
बेनज़ीर भुट्टो
पीपीपी प्रतिबंध के बावजूद शुक्रवार को रावलपिंडी में रैली करने पर अड़ी हुई है
बेनज़ीर ने इससे पहले देश में लागू आपातकाल को ख़त्म कराने के मकसद से विपक्ष के अन्य नेताओं से बातचीत की है.

उन्होंने कहा कि उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) बुधवार को बुलाए गए संसद सत्र का बहिष्कार करेगी.

बेनज़ीर भुट्टो और राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच हाल में हुए एक समझौते के तहत बेनज़ीर भुट्टो पाकिस्तान वापस लौटी हैं.

पाकिस्तान में राजनीतिक पार्टियों के लोग फ़िलहाल वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर प्रदर्शन करने नहीं उतरे हैं, वहीं बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) शुक्रवार को रावलपिंडी में रैली करने जा रही है.

उधर सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के एक नेता ने कहा है कि संभवत: इमरजेंसी कुछ ही हफ़्ते चलेगी.

'रैली हुई तो कार्रवाई होगी'

 हम इस सरकारी प्रतिबंध की निंदा करते हैं और स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमारे समर्थक और नेता रैली के लिए पहुँचेंगे
पीपीपी के एक नेता

बेनज़ीर भुट्टो इस्लामाबाद में विपक्षी नेताओं से बात कर रही हैं. कई नेताओं को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है.

धार्मिक पार्टियों के एक गठबंधन यूनाइटेड काउंसिल ऑफ़ एक्शन ने बेनज़ीर के साथ बातचीत में भाग लिया है लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने इस बैठक में भाग नहीं लिया.

बेनज़ीर की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अब तक प्रदर्शन करने सड़कों पर नहीं उतरी है लेकिन पीपीपी की शुक्रवार को होने वाली रैली की योजना पर अड़ा हुआ है.

बीबीसी संवाददाता शोएब हसन का कहना है कि पीपीपी का मक़सद राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर दबाव बढ़ाना है ताकि वे पीपीपी की दो मुख्य माँगें मान लें. ये माँगे हैं - वे सेनाध्यक्ष का पद छोड़ें और चुनाव कराएँ.

 हम सुनिश्चित करेंगे कि रैलियों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन न हो और यदि ऐसा होता है तो हम कार्रवाई करेंगे
रावलपिंडी के मेयर

पीपीपी शुक्रवार को रावलपिंडी में होने वाली रैली की तैयारियाँ कर रही है, चाहे इस तरह की रैलियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

एक वरिष्ठ पीपीपी नेता बाबर ऐवान ने कहा, "हम इस सरकारी प्रतिबंध की निंदा करते हैं और स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमारे समर्थक और नेता रैली के लिए पहुँचेंगे."

उधर रावलपिंडी के मेयर जावेद अख़लास का कहना था, "हम सुनिश्चित करेंगे कि रैलियों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन न हो और यदि ऐसा होता है तो हम कार्रवाई करेंगे."

'इमरजेंसी कुछ ही हफ़्ते'

पाकिस्तान में प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है

उधर सत्ताधारी पाकिस्तान मुसलिम लीग पार्टी के नेता चौधरी शुजात हुसैन ने कहा है कि संभव है कि इमरजेंसी केवल दो या तीन हफ़्ते ही चले. लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी की ओर से विरोधाभासी बयान आ रहे हैं.

बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि ऐसा लगता है कि पार्टी में कुछ सदस्य चाहते हैं कि संसदीय चुनाव पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत जनवरी में हों लेकिन अन्य सदस्य चाहते हैं कि चुनावों को स्थगित किया जाए.

विपक्षी दलों ने फ़िलहाल सड़कों पर हो रहे प्रदर्शनों में भाग नहीं लिया है. लेकिन प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ़्तार कर चुकी है और अब विरोध प्रदर्शन ढीले पड़ते नज़र आ रहे हैं.

मुशर्रफ़'जब ग्रामर कांप उठा'
जनरल मुशर्रफ़ के राष्ट्र को संबोधन पर मोहम्मद हनीफ़ की टिप्पणी.
'सरासर ग़ैरक़ानूनी'
जस्टिस राणा भगवान दास पाकिस्तान में इमरजेंसी को ग़ैर क़ानूनी मानते हैं.
पाकिस्तान सैनिकबदलता घटनाचक्र
हाल के दिनों में पाकिस्तान में तेज़ी से बदले घटनाक्रम का वीडियो देखिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने भी लोकतंत्र बहाल करने को कहा
05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में वकीलों पर लाठीचार्ज
05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पाक को आर्थिक सहायता की समीक्षा
05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'इमरजेंसी लगाना बेहद अफ़सोस की बात'
03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'ये सब पाकिस्तान की ख़ातिर है'
03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'यह इमरजेंसी नहीं, मार्शल लॉ है'
03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>