BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 अक्तूबर, 2007 को 15:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेनज़ीर के स्वागत की बड़ी तैयारियाँ

बेनज़ीर भुट्टो
कराची बेनज़ीर भुट्टो के पोस्टरों से रंग गया है
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो आठ साल के निर्वासन के बाद गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच स्वदेश लौट रही हैं.

उनके भव्य स्वागत के लिए हज़ारों पार्टी कार्यकर्ता कराची पहुँचना शुरू हो गए हैं.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ता शहर भर में संगीत की धुनों पर नाच रहे हैं और बेनज़ीर भुट्टो की स्वदेश वापसी पर बहुत ख़ुश नज़र आ रहे हैं.

बेनज़ीर भुट्टो का भव्य स्वागत करने के लिए कराची में उनकी बड़ी-बड़ी तस्वीरें, बैनर और पार्टी के झंडे लगाए गए हैं.

देश भर से कार्यकर्ताओं के काफ़िले कराची पहुंचना शुरू गए गए हैं. बेनज़ीर भुट्टो के निवास बिलावल हाउस में कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हई है और जश्न का माहौल है.

पीपुल्स पार्टी के एक नेता सफ़दर अब्बासी ने बताया, “पूरा शहर बेनज़ीर भुट्टो और शहीद ज़ुल्फिक़ार अली भुट्टो की तस्वीरों, पार्टी के झंडों और बैनर से सजा हुआ है. बेनज़ीर भुट्टो का ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए हज़ारों पार्टी कार्यकर्ता कराची पहुँच रहे हैं.”

सुरक्षा

उधर बेनज़ीर भुट्टो की स्वदेश वापसी पर उनकी सुरक्षा को लेकर पार्टी में काफ़ी चिंता है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान सरकार ने पीपुल्स पार्टी को सूचित किया था कि 18 अक्तूबर को बेनज़ीर भुट्टो पर हमला हो सकता है.

बेनज़ीर भुट्टो की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है.

 बेनज़ीर भुट्टो की सुरक्षा को लेकर हमने केवल सरकार पर निर्भर नहीं किया, पार्टी के कार्यकर्ता भी बेनज़ीर की सुरक्षा करेंगे
सफ़दर अब्बासी, पीपीपी नेता

सफ़दर अब्बासी ने बताया कि बेनज़ीर भुट्टो की सुरक्षा के लिए पीपुल्स पार्टी ने सरकार से संपर्क किया है और सरकार इस सिलसिले में सहयोग कर रही है.

उन्होंने कहा, “बेनज़ीर भुट्टो की सुरक्षा को लेकर हमने केवल सरकार पर निर्भर नहीं किया, पार्टी के कार्यकर्ता भी बेनज़ीर की सुरक्षा करेंगे.”

इस्लामाबाद में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जावेद इक़बाल चीमा ने पत्रकारों को बताया कि कराची में बेनज़ीर भुट्टो की स्वदेश वापसी पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिंध सरकार को अदेश दे दिए हैं और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बेनज़ीर भुट्टो का सिक्यूरिटी ऑफिसर नियुक्त कर दिया गया है.

कराची प्रशासन ने बेनज़ीर भुट्टो की सुरक्षित वापसी के लिए एयरपोर्ट को जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है और सिंध सरकार ने हज़ारों पुलिसकर्मियों को तैनात करने का फ़ैसला किया है.

कराची पुलिस के प्रमुख अज़हर फारूक़ी ने बताया कि सरकार की पूरी कोशिश है कि बेनज़ीर भुट्टो की सुरक्षित वापसी हो. उन्होंने कहा, “बेनज़ीर भुट्टो को सुरक्षा प्रदान करना हमारी ज़िम्मेदारी है.”

ग़ौरतलब है कि बेनज़ीर भुट्टो कल यानी गरूवार को दुबई से कराची पहुँचेंगी. एयरपोर्ट से वे पाकिस्तान के संस्थापक कायदे आज़म की मज़ार पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगी और बाद में एक बड़े जलसे को संबोधित करेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुशर्रफ़ के चुनाव पर सुनवाई
17 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ फिर राष्ट्रपति चुने गए
06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ राष्ट्रपति चुने गए
06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर कुछ देर से ही लौटें: मुशर्रफ़
11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुप्रीम कोर्ट ने दिया बेनज़ीर को झटका
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>