|
मुशर्रफ़ के चुनाव पर सुनवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के चुनाव की वैधता को चुनौती देने वाली अपीलों पर बुधवार को सुनवाई फिर से शुरू कर दी है. कोर्ट में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के दो पदों (राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष) पर रहते हुए राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने इस मामले पर कुछ दिन पहले सुनवाई टालते हुए राष्ट्रपति पद के लिए मतदान को अनुमति दे दी थी और मतदान छह अक्तूबर को हुआ था. मगर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के परिणामों की औपचारिक घोषणा पर रोक लगा दी थी जिससे देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है. इसी महीने (अक्तूबर) की छह तारीख़ को हुए चुनावों में मुशर्रफ़ को दोबारा राष्ट्रपति चुन लिया गया है लेकिन कोर्ट में याचिकाओं के कारण वो अभी तक शपथ नहीं ले सके हैं. अपील करने वाले विरोधियों का तर्क है कि मुशर्रफ़ राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष दो पदों पर रहते हुए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. कोर्ट में फिर शुरु हुई सुनवाई कई दिनों तक चल सकती है. हालाँकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि कोर्ट का फ़ैसला मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ नहीं होगा. इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि मुशर्रफ़ कोर्ट के रवैए से थोड़ा चिंतित ज़रुर होंगे क्योंकि पूर्व में कोर्ट ने कई बार मुशर्रफ़ के ख़िलाफ फ़ैसले सुनाए हैं. इस बीच पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो गुरुवार को पाकिस्तान वापस लौटने वाली हैं. वह पिछले नौ साल से निर्वासित जीवन बिता रही हैं. बेनज़ीर और मुशर्रफ़ के बीच हुए समझौते के तहत बेनज़ीर के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के सारे मामले वापस ले लिए गए हैं और कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सत्ता में भागेदारी का भी समझौता हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ चुनाव जीते, कहा- एकजुट हो पाकिस्तान06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ फिर राष्ट्रपति चुने गए06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ राष्ट्रपति चुने गए06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने राष्ट्रीय सुलह का आह्वान किया07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर कुछ देर से ही लौटें: मुशर्रफ़11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सुप्रीम कोर्ट ने दिया बेनज़ीर को झटका12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||