|
समझौता अभी नहीं हो सका है:बेनज़ीर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि लोकतंत्र की बहाली के लिए राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ समझौता अभी तक नहीं हो सका है. बेनज़ीर भुट्टो लंदन में अपनी पार्टी के नेताओं से मिल रही हैं. पार्टी की दो दिनों तक चलने वाली बैठक में यह फ़ैसला किया जाएगा कि राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ सत्ता साझीदारी पर बातचीत जारी रखी जाए या नहीं. बैठक शुरु होने से पहले बेनज़ीर से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या जनरल मुशर्रफ़ के साथ बातचीत कामयाब होने की उम्मीद है, तो उनका कहना था, "हम अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते." पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की स्वदेश वापसी की घोषणा पर बेनज़ीर ने कहा कि ये अच्छी बात है और पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी इजाज़त दे दी है. उन्होंने कहा कि नवाज़ शरीफ़ के साथ उनका कोई मुक़ाबला नहीं है और दोनों ही नेता लोकतंत्र की बहाली की कोशिश कर रहे हैं. बेनज़ीर ने बताया कि पार्टी की बैठक में सरकार के साथ चल रही बातचीत, पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति और उनकी वतन वापसी की योजना पर चर्चा की जाएगी. बेनज़ीर चाहती हैं कि संसद को भंग करने का अधिकार राष्ट्रपति से वापस ले लिया जाए और उस क़ानून में भी संशोधन किया जाए जिसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. | इससे जुड़ी ख़बरें नवाज़ शरीफ़ बेनज़ीर भुट्टो पर बरसे31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ को वर्दी उतारनी होगीः बेनज़ीर29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़-भुट्टो मुलाक़ात बेनतीजा ख़त्म28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'फौजी वर्दी तो मेरी खाल का हिस्सा है'22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का स्वदेश वापसी का इरादा28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर-नवाज़ भी इफ़्तिख़ार के समर्थन में22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस भुट्टो-ज़रदारी को 'रैड नोटिस'26 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||