|
मुशर्रफ़-भुट्टो मुलाक़ात बेनतीजा ख़त्म | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की अबूधाबी में मुलाक़ात हुई है. बीबीसी को पता चला है मुशर्रफ़ वर्दी छोड़ेंगे या नहीं इसी मुद्दे पर बातचीत टूट गई. संभावना है कि दोनों नेताओं के बीच आगे भी बातचीत होगी. इस मुलाक़ात को गुप्त रखा गया था. शुक्रवार को जब मुशर्रफ़ जेद्दा के लिए रवाना हुए और अपने नीयत समय पर वहाँ नहीं पहुँचे तो बताया गया कि वो कुछ देर के लिए अबूधाबी में रूक गए हैं. दूसरी ओर बेनज़ीर भुट्टो लंदन में पार्टी नेताओं के साथ जारी बैठक बीच में ही छोड़कर अबूधाबी रवाना हो गईं. बीबीसी को पता चला है कि दोनों नेताओं की मुलाक़ात अबूधाबी के ख़लीफ़ा ज़ाहिद के महल 'कैसरे मुशर्रफ़' में हुई. मुलाक़ात एक घंटे तक चली लेकिन मुशर्रफ़ के सेना प्रमुख और राष्ट्रपति दोनों पदों पर रहने के मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बन पाई. बेनज़ीर भुट्टो का कहना था कि जनरल मुशर्रफ़ दोनों पदों पर रहेंगे या नहीं इसका फ़ैसला चुनाव के बाद गठित संसद करेगी. जनरल मुशर्रफ़ का विरोध करने के लिए बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ ने हाथ मिलाय था लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि मुशर्रफ़ और भुट्टो के बीच किसी तरह की 'सौदेबाजी' हो सकती है. जस्टिस इफ़्तिख़ार चौधरी के निलंबन और लाल मस्जिद पर सैन्य कार्रवाई वाले प्रकरण के बाद माना जा रहा है कि मुशर्रफ़ पर दबाव काफ़ी बढ़ गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में रॉकेट हमले, 14 मारे गए25 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान हमले का विरोध करेगा'24 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस जस्टिस चौधरी के निलंबन से बहाली तक20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'मस्जिद की ख़ातिर मरने के लिए तैयार थी'19 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस तलवार की धार पर मुशर्रफ़18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ पाक को पूरा समर्थन'16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||