|
बारह पुलिसकर्मियों के शव बरामद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले में बुधवार को एक पुलिस दल पर नक्सलियों के हमले के बाद लापता हुए 12 पुलिसकर्मियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. दंतेवाड़ा के जिलाधिकारी केआर पिस्ता ने गुरुवार को बताया कि इन पुलिसकर्मियों के शव तारमेटल के जंगलों से बरामद किए गए. ग़ौरतलब है कि बुधवार को नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था. हमले के बाद 40 लोगों की पुलिस टीम में से 28 तो सुरक्षित लौट गए लेकिन 12 लोग वापस नहीं आ पाए थे. उनकी खोज के लिए गुरुवार सुबह विशेष सुरक्षा दल को रवाना किया गया जिसे सभी 12 लोगों के शव मिल गए. मारे गए पुलिसकर्मियों में सात स्पेशल पुलिस ऑफ़िसर, चार हवलदार और एक इंस्पेक्टर थे. हमला पुलिस का कहना था कि पुलिसकर्मियों का एक दल बुधवार सुबह ग्रामीणों के साथ जगरगुंडा के उन स्थानों की सड़कों की मरम्मत के लिए गया था जिन्हें नक्सलवादियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. काम ख़त्म होने के बाद ये दल दो हिस्सों में बंट गया. ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों का एक दल वापस लौट आया. जबकि 40 पुलिसकर्मियों का एक दल जगरगुंडा की ओर चला गया जहाँ नक्सलवादियों ने उन पर हमला कर दिया. उल्लेखनीय है कि बस्तर का दंतेवाड़ा ज़िला देश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित ज़िलों में से एक है. | इससे जुड़ी ख़बरें नक्सलवादियों का पुलिस पर हमला29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सलियों पर विधानसभा की गुप्त कार्रवाई26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में शीर्ष नक्सली नेता ग़िरफ़्तार06 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'हत्याओं' पर बस्तर पुलिस को नोटिस02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में नक्सली नेता की मौत28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली इलाक़ों में जाने से कतराती पुलिस13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में बड़े माओवादी नेता की मौत17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार मरे13 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||