BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 अगस्त, 2007 को 20:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महँगी पड़ी संजय दत्त की झप्पी
संजय दत्त
संजय दत्त से हाथ मिलानेवाले पुलिसवालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है
अभिनेता संजय दत्त से पुणे की यरवदा जेल से रिहाई के बाद हाथ मिलाना नौ पुलिस जवानों को महँगा साबित हुआ.

अधिकारियों ने इनमें एक पुलिस जवान को निलंबित कर दिया है और आठ अन्य के ख़िलाफ़ विभागीय जाँच शुरू करने के आदेश दिए हैं.

संजय के साथ 'दोस्ताना' अंदाज़ दिखाने वाले पुलिस जवानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री आरआर पाटिल के निर्देश पर की गई है.

पाटिल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' मैंने पुलिस महानिदेशक से मामले की जाँच और कार्रवाई के लिए कहा है लेकिन मुझे अभी रिपोर्ट हासिल नहीं हुई है.''

सन् 1993 के मुंबई बम धमाकों में 'आर्म्स एक्ट' के तहत सज़ा काट रहे संजय दत्त गुरुवार को ज़मानत पर रिहा हुए थे.

जेल अधीक्षक राजेंद्र धामने ने रविवार को बताया कि रिहाई के वक्त उनसे गले मिलने वाले एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही आठ अन्य पुलिस जवानों को विभागीय जांच का सामना करना पड़ेगा.

अलग मापदंड

रांची से बीबीसी संवाददाता सलमान रावी का कहना है कि झारखंड में भी एक ऐसी ही घटना हुई थी लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

 मैंने पुलिस महानिदेशक से मामले की जाँच और कार्रवाई के लिए कहा है लेकिन अभी मुझे रिपोर्ट हासिल नहीं हुई है
आरआर पाटिल, महाराष्ट्र के गृह मंत्री

झारखंड मुक्ति मोर्चे के नेता शिबू सोरेन जब जेल से रिहा होकर जमशेदपुर जा रहे थे तो बोकारो के जिलाधिकारी ने पाँव छूकर उनसे आशीर्वाद लिया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बीबीसी ने झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जब इस बारे में पूछा तो उनका कहना था कि वो इसको ग़लत नहीं मानते हैं.

उनका कहना था कि शिबू सोरेन ने झारखंड को अलग राज्य बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया है और उनके प्रति किसी के भी मन में श्रद्धा हो सकती है.

उनका कहना था कि हर राज्य में अलग संस्कृति होती है और झारखंड में पैर छूकर आदर प्रकट किए जाने की परंपरा है.

संजय की पहली रात
सज़ायाफ़्ता क़ैदी के तौर पर जेल के भीतर कैसे कटी संजय दत्त की पहली रात.
संजय दत्त पर अखबार'खलनायक है तू'
संजय दत्त को छह साल की जेल की ख़बर भारत में अख़बारों की सुर्खियां बनी है.
संजय दत्तसदमे में है फ़िल्म जगत
फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और कलाकार संजय दत्त को मिली सज़ा से दुखी हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
संजू के 27 सितंबर तक बाहर रहेंगे
27 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
इंतिज़ार ख़त्म, संजय रिहा
23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
संजय दत्त को अंतरिम ज़मानत मिली
20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
संघ ने संजू की सज़ा का स्वागत किया
04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
पुणे की यरवदा जेल भेजे गए संजू
02 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
संजय दत्त को छह साल की क़ैद
31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>