|
अदालत ने दिया नवाज़ शरीफ़ को झटका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की एक अदालत ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ कथित भ्रष्टाचार के मामले फिर से शुरू किए जा सकते हैं. वर्ष 2000 में सरकार के अनुरोध पर ये मामले ख़त्म कर दिए गए थे और नवाज़ शरीफ़ को निर्वासित कर दिया गया था. नवाज़ शरीफ़ ने पहले ही ये कहा था कि उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से शुरू करने का सरकार का अनुरोध उन्हें वापस देश आने से रोकने की कोशिश है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपने स्वदेश लौटने के अधिकार को लेकर अपील दायर की थी. क़ानूनी जानकारों का कहना है कि सरकार ने इस अपील पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर ही मामला फिर शुरू करने का अनुरोध किया है. क्योंकि सरकार को लगता है कि शायद सुप्रीम कोर्ट नवाज़ शरीफ़ को स्वदेश लौटने की अनुमति दे देगा. भ्रष्टाचार के मामले फिर से शुरू होने का मतलब है कि अगर नवाज़ शरीफ़ को स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी जाती है, तो उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है. तख़्तापलट अक्तूबर 1999 में नवाज़ शरीफ़ की सरकार का तख़्तापलट कर दिया गया था. उसके बाद वर्ष 2000 में उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले शुरू किए गए थे.
आतंकवाद निरोधक एक अदालत ने तो नवाज़ शरीफ़ को आतंकवाद और विमान अपहरण के मामले में दोषी पाया था और उन्हें आजीवन क़ैद की सज़ा भी सुनाई थी. नवाज़ शरीफ़ पर आरोप था कि उन्होंने जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ और क़रीब 200 अन्य विमान यात्रियों को ख़तरे में डाल दिया था. आरोप था कि परवेज़ मुशर्रफ़ पाकिस्तान से श्रीलंका लौट रहे थे और नवाज़ शरीफ़ ने विमान को कराची में उतरने से रोकने का आदेश दिया था. हालाँकि बाद में विमान कराची में उतरा और नवाज़ शरीफ़ की सरकार का तख़्ता पलट दिया गया. इसके बाद नवाज़ शरीफ़ और उनके परिवार के कई लोगों को जेल में भेज दिया गया. पाकिस्तान के अटार्नी जनरल मलिक अब्दुल क़यूम ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था कि नवाज़ शरीफ़ को एक समझौते के तहत 10 साल के लिए निर्वासित किया गया था. उन्होंने बताया कि ये समझौता सरकार और नवाज़ शरीफ़ के बीच हुआ था जबकि सऊदी अरब की सरकार इस समझौते में गारंटर थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाक के सभी दलों से बात की जा रही है'16 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'कमज़ोर नेतृत्व से नुकसान हुआ'13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'आतंक के ख़िलाफ लड़ाई दिशाहीन' 12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ और बेनज़ीर में सहमति11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'तीन करोड़ मतदाता अधिकार से वंचित'10 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में स्वतंत्र चुनाव हों:बुश09 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||