BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अगस्त, 2007 को 14:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अदालत ने दिया नवाज़ शरीफ़ को झटका
नवाज़ शरीफ़
नवाज़ शरीफ़ ने स्वदेश वापसी के लिए अपील दायर की है
पाकिस्तान की एक अदालत ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ कथित भ्रष्टाचार के मामले फिर से शुरू किए जा सकते हैं.

वर्ष 2000 में सरकार के अनुरोध पर ये मामले ख़त्म कर दिए गए थे और नवाज़ शरीफ़ को निर्वासित कर दिया गया था.

नवाज़ शरीफ़ ने पहले ही ये कहा था कि उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से शुरू करने का सरकार का अनुरोध उन्हें वापस देश आने से रोकने की कोशिश है.

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपने स्वदेश लौटने के अधिकार को लेकर अपील दायर की थी.

क़ानूनी जानकारों का कहना है कि सरकार ने इस अपील पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर ही मामला फिर शुरू करने का अनुरोध किया है.

क्योंकि सरकार को लगता है कि शायद सुप्रीम कोर्ट नवाज़ शरीफ़ को स्वदेश लौटने की अनुमति दे देगा. भ्रष्टाचार के मामले फिर से शुरू होने का मतलब है कि अगर नवाज़ शरीफ़ को स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी जाती है, तो उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है.

तख़्तापलट

अक्तूबर 1999 में नवाज़ शरीफ़ की सरकार का तख़्तापलट कर दिया गया था. उसके बाद वर्ष 2000 में उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले शुरू किए गए थे.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने नवाज़ शरीफ़ का तख़्तापलट किया था

आतंकवाद निरोधक एक अदालत ने तो नवाज़ शरीफ़ को आतंकवाद और विमान अपहरण के मामले में दोषी पाया था और उन्हें आजीवन क़ैद की सज़ा भी सुनाई थी.

नवाज़ शरीफ़ पर आरोप था कि उन्होंने जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ और क़रीब 200 अन्य विमान यात्रियों को ख़तरे में डाल दिया था.

आरोप था कि परवेज़ मुशर्रफ़ पाकिस्तान से श्रीलंका लौट रहे थे और नवाज़ शरीफ़ ने विमान को कराची में उतरने से रोकने का आदेश दिया था.

हालाँकि बाद में विमान कराची में उतरा और नवाज़ शरीफ़ की सरकार का तख़्ता पलट दिया गया. इसके बाद नवाज़ शरीफ़ और उनके परिवार के कई लोगों को जेल में भेज दिया गया.

पाकिस्तान के अटार्नी जनरल मलिक अब्दुल क़यूम ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था कि नवाज़ शरीफ़ को एक समझौते के तहत 10 साल के लिए निर्वासित किया गया था.

उन्होंने बताया कि ये समझौता सरकार और नवाज़ शरीफ़ के बीच हुआ था जबकि सऊदी अरब की सरकार इस समझौते में गारंटर थी.

पाकिस्तान का ध्वज और मुद्राये राह नहीं आसाँ
पाकिस्तान में लोकतंत्र के बार-बार पटरी से उतरने पर सरताज अज़ीज़ की राय.
राष्ट्रपति मुशर्रफ़मुशर्रफ़ की मुश्किलें
पाकिस्तान में अनिश्चितता का माहौल और इसका भारत से संबंधों पर असर.
पाकिस्तान में मीडियामीडिया पर हमला
पाकिस्तान में मीडिया पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की गई है.
परवेज़ मुशर्रफ़पाकिस्तान में मृत्युदंड
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाकिस्तान में बढ़ते मृत्युदंड पर चिंता जताई है.
पाकिस्तानपाक में सैकड़ों लापता
मानवाधिकार आयोग का कहना है कि पाकिस्तान में सैकड़ों लोग लापता हैं.
तालेबानपाकिस्तान की पहल
पाकिस्तान ने इस वर्ष 500 से ज़्यादा तालेबान विद्रोहियों को गिरफ़्तार किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
'पाक के सभी दलों से बात की जा रही है'
16 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'कमज़ोर नेतृत्व से नुकसान हुआ'
13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'आतंक के ख़िलाफ लड़ाई दिशाहीन'
12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ और बेनज़ीर में सहमति
11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'तीन करोड़ मतदाता अधिकार से वंचित'
10 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>