BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 अगस्त, 2007 को 23:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कमज़ोर नेतृत्व से नुकसान हुआ'
पाकिस्तानी बच्चा
पाकिस्तान आज़ादी के 60वें वर्ष में भी कई अहम सवालों से जूझ रहा है
पाकिस्तान की आज़ादी की 60वीं वर्षगाँठ के मौके पर राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि देश को कमज़ोर नेतृत्व से नुकसान हुआ है.

पाकिस्तान के लिए 14 अगस्त का दिन आज़ादी ही नहीं, पाकिस्तान के निर्माण की भी 60वीं वर्षगाँठ है. इस अवसर पर देशभर में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

देश की आज़ादी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय टेलीविज़न के एक सवाल-जवाब कार्यक्रम में राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि पाकिस्तान ने 60 बरसों के सफ़र में बहुत कुछ हासिल किया है पर देश को और ज़्यादा उपलब्धियाँ हासिल करनी चाहिए थीं.

बातचीत के इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के लोग प्रतिभावान, मेहनती और देशभक्त हैं पर देश में नेतृत्व की कमज़ोरी के चलते देश को उतना हासिल नहीं हुआ जितना होना चाहिए था."

वर्दी और टाई-सूट से अलग राष्ट्रपति मुशर्रफ़ साधारण कपड़ों में लोगों से रूबरू हुए.

उन्होंने कहा कि वो हर बात को पाकिस्तान के नज़रिए से देखते हैं. ऐसा कहना कि वो किसी के नियंत्रण में हैं, उन्हें उनकी तौहीन लगता है क्योंकि वो किसी के हाथ की कठपुतली नहीं हैं.

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी आज़ादी की 60वीं वर्षगाँठ ऐसे समय में मना रहा है जब चरमपंथ और लोकतंत्र बहाली जैसे अहम सवाल देश के सामने हैं. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के ऊपर भी इस बात को लेकर ज़बरदस्त दबाव है कि वो सेना प्रमुख रहें या देश के राष्ट्रपति.

आज़ादी का जश्न

देशभर में इस मौके पर कई सरकारी-ग़ैर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सरकारी और ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को इस मौके पर विशेष रूप से सजाया गया.

राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़
 पाकिस्तान के लोग प्रतिभावान, मेहनती और देशभक्त हैं पर देश में नेतृत्व की कमज़ोरी के चलते देश को उतना हासिल नहीं हुआ जितना होना चाहिए था

पाकिस्तान का निर्माण अब से 60 वर्ष पहले भारत के विभाजन से हुआ था. तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच संबंधों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं.

इसबार आज़ादी की 60वीं वर्षगाँठ पर पाकिस्तान ने देश की जेलों में बंद 134 भारतीय बंधकों को रिहा किया है.

वहीं भारत की ओर से भी 100 से ज़्यादा पाकिस्तानी बंधकों को रिहा किया गया.

जहाँ पाकिस्तान में सोमवार रात से ही आज़ादी के जलसे की शुरुआत हो गई वहीं भारत में मंगलवार की आधी रात से आज़ादी का पर्व मनाना शुरू होगा.

मंगलवार को पाकिस्तान में आज़ादी की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अवकाश रहा. राष्ट्रीय झंडा फहराने और 21 बंदूकों की सलामी के साथ आज़ादी का जलसा मनाया गया.

भारत में बुधवार को आज़ादी की 60वीं वर्षगाँठ मनाई जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
रिहा किए गए 72 पाकिस्तानी बंधक
13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'आतंक के ख़िलाफ लड़ाई दिशाहीन'
12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ और बेनज़ीर में सहमति
11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'तीन करोड़ मतदाता अधिकार से वंचित'
10 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
बँटवारे के साए में भारत-पाक संबंध
10 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>