BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अगस्त, 2007 को 13:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेरा प्रमुख से पुलिस ने की पूछताछ
बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह
गुरमीत रामरहीम सिंह पर हत्या और बलात्कार के मामले पहले से हैं
पंजाब पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह से सिखों की धार्मिक भावनाएँ भड़काने के मामले में पूछताछ की.

भटिंडा के एक व्यक्ति की शिकायत पर डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ मई में सिखों की धार्मिक भावना आहत करने का मामला दर्ज किया गया था.

भटिंडा से आए एक पुलिस दल ने डेरा प्रमुख से सिरसा के उनके मुख्यालय में पूछताछ की.

पुलिस दल का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक सुरिंदर पाल सिंह कर रहे थे जिसमें उनके साथ 23 अन्य अधिकारी भी थे.

पुलिस दल ने राम रहीम सिंह से लगातार दो घंटे तक पूछताछ की.

इस बारे में सुरिंदर पाल सिंह ने बताया, "शांतिपूर्ण माहौल में पूछताछ की गई. पुलिस ने जो भी सवाल पूछे डेरा प्रमुख ने उन सभी के संतोषजनक जवाब दिए."

पूछताछ

 शांतिपूर्ण माहौल में पूछताछ की गई. पुलिस ने जो भी सवाल पूछे डेरा प्रमुख ने उन सभी के संतोषजनक जवाब दिए
पूछताछ अधिकारी

डेरा प्रमुख ने कुछ सवालों के जवाब देने के लिए दूसरी तारीख़ मांगी थी इसलिए अब उनसे 24 अगस्त को आगे पूछताछ की जाएगी.

आरोप है कि डेरा प्रमुख ने सिखों के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह की तरह कपड़े पहन लिए थे. इसलिए उनके ख़िलाफ़ ये शिकायत दर्ज की गई थी.

बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह पर पिछले साल एक पत्रकार की हत्या करने और एक शिष्या के बलात्कार करने के भी आरोप हैं. जिनकी जाँच अभी चल रही है.

इस बीच पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हत्या और बलात्कार से जुड़े मामले में बाबा गुरमीत सिंह की ज़मानत अपील पर सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
डेरा प्रमुख से पुलिस ने की पूछताछ
17 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ आरोप दायर
01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
डेरा प्रमुख पर हमला, आठ घायल
16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>