|
डेरा विरोध: सिख धार्मिक नेताओं का मार्च | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेरा सच्चा सौदा के ख़िलाफ़ सिख धार्मिक नेता गुरुवार को फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे से चंडीगढ़ तक मार्च करेंगे. इसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य, अकाल तख्त के जत्थेदार और अन्य सिख संगठनों के लोग हिस्सा लेंगे. इसके बाद चड़ीगढ़ में एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब और हरियाणा के राज्यपालों से मिलेगा और डेरे की गतिविधियों के ख़िलाफ़ उन्हें ज्ञापन देगा. इसको देखते हुए मार्च के लगभग 40 किलोमीटर के रास्ते पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. इसके पहले मंगलवार को अकाल तख्त ने डेरा सच्चा सौदा के माफ़ीनामे को नामंज़ूर कर दिया था. पाँच तख़्तों के जत्थेदारों ने डेरा सच्चा सौदा की ओर से मांगी गई माफी़ की शब्दावली पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि माफ़ीनामे की भावना ठीक नहीं है. इस बैठक में अकाल तख़्त ( अमृतसर), केशगढ़ साहब (आनंदपुर साहब), पटना साहब (पटना), दमदमा साहब (तलवंडी साबो) और तख़्त हज़ूर साहब (नांदेड) के जत्थेदार मौजूद थे. इनके अलावा बैठक में दमदमी टकसाल और कुछ अन्य सिख संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. विवाद की शुरुआत दरअसल सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के कथित रूप से गुरु गोविंद सिंह जैसा लिबास पहनने को लेकर विवाद शुरू हुआ था.
पंजाब में इसके विरोध में उग्र प्रदर्शन हुए तो डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी भी सड़कों पर उतर आए. कई जगह दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़पें हुई. विवाद के ज़ोर पकड़ने के बाद 17 मई को तलवंडी में सिख समुदाय की एक बड़ी सभा में हुक्मनामा जारी किया गया था कि डेरा सच्चा सौदा का सामाजिक-राजनीतिक और धार्मिक बहिष्कार किया जाए. भठिंडा में तो गुरमीत बाबा राम रहीम सिंह के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. उन पर धर्म विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे का आरोप लगाया गया है. दूसरी ओर अमृतसर में हुई अकाल तख़्त की बैठक में माँग की गई कि राज्य में डेरा सच्चा सौदा की सब शाखाएँ बंद कर दी जाएँ. |
इससे जुड़ी ख़बरें अकाल तख़्त को माफ़ीनामा मंज़ूर नहीं29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा को अल्टीमेटम का अंतिम दिन27 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा-सिख विवाद सुलझाने के प्रयास तेज़23 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा सच्चा सौदा माफ़ी माँगे - बादल21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस क़ानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'हालात बिगड़े तो सरकार होगी ज़िम्मेदार'22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस हर हालत में शांति बनाए रखेंगे: बादल24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा ने भेजा माफ़ीनामे का नया प्रारूप24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||