BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 मई, 2007 को 21:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेरा विरोध: सिख धार्मिक नेताओं का मार्च
सिखों धार्मिक नेता (फ़ाइल फ़ोटो)
सिख धार्मिक नेताओं का कहना है कि डेरा का बहिष्कार जारी रहेगा
डेरा सच्चा सौदा के ख़िलाफ़ सिख धार्मिक नेता गुरुवार को फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे से चंडीगढ़ तक मार्च करेंगे.

इसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य, अकाल तख्त के जत्थेदार और अन्य सिख संगठनों के लोग हिस्सा लेंगे.

इसके बाद चड़ीगढ़ में एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब और हरियाणा के राज्यपालों से मिलेगा और डेरे की गतिविधियों के ख़िलाफ़ उन्हें ज्ञापन देगा.

इसको देखते हुए मार्च के लगभग 40 किलोमीटर के रास्ते पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

इसके पहले मंगलवार को अकाल तख्त ने डेरा सच्चा सौदा के माफ़ीनामे को नामंज़ूर कर दिया था.

पाँच तख़्तों के जत्थेदारों ने डेरा सच्चा सौदा की ओर से मांगी गई माफी़ की शब्दावली पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि माफ़ीनामे की भावना ठीक नहीं है.

इस बैठक में अकाल तख़्त ( अमृतसर), केशगढ़ साहब (आनंदपुर साहब), पटना साहब (पटना), दमदमा साहब (तलवंडी साबो) और तख़्त हज़ूर साहब (नांदेड) के जत्थेदार मौजूद थे.

इनके अलावा बैठक में दमदमी टकसाल और कुछ अन्य सिख संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे.

विवाद की शुरुआत

दरअसल सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के कथित रूप से गुरु गोविंद सिंह जैसा लिबास पहनने को लेकर विवाद शुरू हुआ था.

गुरमीत राम रहीम
गुरमीत राम रहीम के कथित रूप से गुरु गोविंद सिंह जैसा लिबास पहनने से विवाद शुरु हुआ

पंजाब में इसके विरोध में उग्र प्रदर्शन हुए तो डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी भी सड़कों पर उतर आए. कई जगह दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़पें हुई.

विवाद के ज़ोर पकड़ने के बाद 17 मई को तलवंडी में सिख समुदाय की एक बड़ी सभा में हुक्मनामा जारी किया गया था कि डेरा सच्चा सौदा का सामाजिक-राजनीतिक और धार्मिक बहिष्कार किया जाए.

भठिंडा में तो गुरमीत बाबा राम रहीम सिंह के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.

उन पर धर्म विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे का आरोप लगाया गया है.

दूसरी ओर अमृतसर में हुई अकाल तख़्त की बैठक में माँग की गई कि राज्य में डेरा सच्चा सौदा की सब शाखाएँ बंद कर दी जाएँ.

सिखविवाद हल के प्रयास
डेरा सच्चा सौदा और सिखों के विवाद को सुलझाने के लिए अग्निवेश ने पहल की.
डेरा सच्चा सौदा का गेटडेरों की राजनीति
पंजाब में प्रजातांत्रिक राजनीतिक व्यवस्था मज़बूत होने से डेरों का प्रभाव बढ़ा.
डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम सिंहक्या है डेरा सच्चा सौदा
डेरा सच्चा आध्यात्मिक संगठन है.इसके समर्थक कई धर्मों-वर्गों से हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>