|
हर हालत में शांति बनाए रखेंगे: बादल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि राज्य में हर हालत में शांति और सांप्रदायिक सदभाव कायम रखा जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार के स्तर पर भी डेरा-सिख समुदाय विवाद सुलझाने की कोशिशें हो रही हैं. ये विवाद तब उठा था जब एक पंजाबी अख़बार में छपे विज्ञापन में हरियाणा स्थित आध्यात्मिक संगठन डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की वेशभूषा पहने दिखाया गया था. इस पर सिखों ने एतराज़ जताया था और डेरा प्रमुख से माफ़ी माँगने को कहा था. महत्वपूर्ण है सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख़्त ने 'हुक्मनामा' जारी किया था कि पूरे राज्य में 27 मई तक डेरे बंद किए जाएँ. इसे देखते हुए भारत के सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर माँग की गई है सिखों और डेरा समर्थकों के जान और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने का आदेश दिया जाए. 'बातचीत जारी, डेरा से संपर्क' समाचार एजेंसियों के अनुसार मुख्यमंत्री बादल ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया, "ये मुद्दा आपसी सहमति से ही हल होना चाहिए. राज्य सरकार इसे हल करने और शांति कायम करने की हर संभव कोशिश कर रही है." बादल ने अकाली दल के सांसदों, विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में ये आश्वासन दिया. उनका कहना था कि कुछ धार्मिक नेताओं की डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख से बातचीत हुई है और डेरा के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी पंजाब सरकार के संपर्क में हैं. बादल का कहना था कि 22 मई के शांतिपूर्ण बंद से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पंजाब के लोग शांति चाहते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें डेरा के ख़िलाफ़ सिख संगठनों के कड़े तेवर21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अकाल तख़्त ने बंद का आह्वान किया20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ मामला दर्ज20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस ''डेरा'' अनुयायी और सिखों के बीच तनाव17 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'सच्चा सौदा विवाद: पंजाब को सहयोग'16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब के कई शहरों में रोष प्रदर्शन, तनाव 15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||