|
'सच्चा सौदा विवाद: पंजाब को सहयोग' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने डेरा सच्चा सौदा विवाद पर संसद में कहा है कि पंजाब की सरकार को हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. ये विवाद तब उठा जब एक संप्रदाय - डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक पंजाबी अख़बार में छपे विज्ञापन में सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जैसी वेशभूषा पहने दिखाया गया. इस पर सिखों ने एतराज़ जताया था और दोनो पक्षों के समर्थकों के बीच सोमवार और मंगलवार को झड़पें भी हुई थीं. बुधवार को भी पंजाब में पटियाला, राजपुरा, अमृतसर और कुछ अन्य जगहों पर सिखों ने रोष प्रदर्शन किए. पटियाला में दोनो पक्षों के समर्थकों के बीच झड़पें हुईं और पुलिस ने लाठियाँ बरसाईं. भटिंडा में दो दिन के प्रदर्शनों के बाद सभी शिक्षा संस्थानों को अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. पाटिल ने बादल से बात की उधर संसद में अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने ये मामला उठाया और आरोप लगाया कि डेरा प्रमुख ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है. गृह मंत्री शिवराज पाटिल का कहना था, "मैंने पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की है और उन्होंने कहा है कि वे कार्रवाई कर रहे हैं. हमने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है." डेरा प्रमुख को गिरफ़्तार करने की माँग पर गृह मंत्री शिवराज पाटिल का कहना था कि केंद्र के लिए उचित नहीं होगा कि वह राज्य की निर्वाचित सरकार को नज़रअंदाज़ कर कोई कदम उठाए. संविधान के अनुसार क़ानून व्यवस्था का विषय राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में आता है. शिवराज पाटिल का कहना था कि जो कुछ भी हो रहा है वह देश की एकता के लिए ख़तरा है और देश की प्रगति में बाधाएँ पैदा करता है और ऐसा नहीं होना चाहिए. सिखों की बैठक
उधर सिख धार्मिक नेताओं ने डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों और सिखों के बीच हुए टकराव के बाद गुरुवार को तलवंडी साबो में सिख संगठनों की बैठक बुलाई है. मंगलवार को अमृतसर में सिखों के पाँच तख़्तों के जत्थेदारों की बैठक में ये फ़ैसला लिया गया. सिख धार्मिक नेताओं की अमृतसर में हुई बैठक के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ और धार्मिक मामलों की सिख संस्था अकाल तख़्त के जत्थेदार जोगिंदर सिंह वेदांती ने पत्रकारों को बताया कि सिख संगठनों से तलवंडी साबो स्थित दमदमा साहिब में एकत्र होने को कहा गया है. मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल ने शांति की अपील की थी. उनका कहना था, "किसी को भी शांति और सांप्रदायिक सदभाव भंग नहीं करने दिया जाएगा. यदि कोई क़ानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी." सरकार ने भटिंडा के पुलिस महानिरीक्षक को भटिंडा में हुई घटना की जाँच करने के आदेश दिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पंजाब के कई शहरों में रोष प्रदर्शन, तनाव 15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सिख धार्मिक नेताओं ने बैठक बुलाई16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राजनीति में भ्रष्टाचार पर भट्टी का व्यंग्य25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में भी मिले बच्चों के शव11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तीन राज्यों में फ़रवरी में होंगे चुनाव29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||