|
अकाल तख़्त ने बंद का आह्वान किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब में अकाल तख़्त ने माँग की है कि 27 मई तक राज्य में डेरा सच्चा सौदा की सब शाखाएँ बंद कर दी जाएँ. साथ ही उसने 22 मई को प्रदेश में बंद का आह्वान किया है. अकाल तख़्त ने माँग की गई है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच का काम तेज़ी से पूरा किया जाए. डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डॉक्टर आदित्य इंसान ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन लोगों को भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है कि इंसाफ़ ज़रूर मिलेगा. उन्होंने कहा, "हम मानवता की सेवा और बढ़ चढ़ कर करेंगे. जहाँ तक बात खेद व्यक्त करने की है तो बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह खेद जता चुके हैं, कोई माने न माने ये उन लोगों की मर्ज़ी है. हम जनता से, राष्ट्रपति महोदय से ये अपील करते हैं कि शांति कायम करवाएँ और हमें न्याय दिलवाएँ. जहाँ तक बंद का सवाल है तो क़ानून जाने और उसका काम जाने." डेरा सच्चा सौदा विवाद को लेकर अमृतसर स्थित अकाल तख़्त में रविवार को बैठक हुई. इस बैठक में पाँचों जत्थेदारों ने हिस्सा लिया. जिस समय बैठक हो रही थी तो कई गरमपंथी सिख संगठनों ने बाहर प्रदर्शन कर हंगामा किया और वहाँ आए मीडियाकर्मीयों का कैमरा तोड़ डाला. बैठक में फ़ैसला किया गया कि 22 मई को प्रदेश में बंद रखा जाएगा. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि अगर 31 मई तक उनकी माँगे नहीं मानी तो आनंदपुर साहिस से रोष मार्च निकाला जाएगा. इससे पहले शनिवार को 'डेरा सच्चा सौदा' के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके पिछले दिनों की हिंसक घटनाओं पर खेद जताया गया था. मामला दर्ज
रविवार को पंजाब पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के ख़िलाफ़ धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में भठिंडा में मामला दर्ज किया. राज्य पुलिस ने खालसा दीवान और श्री गुरु सभा, भठिंडा के अध्यक्ष राजिंदर सिंह सिद्धू की शिकायत पर भठिंडा कोतवाली में भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले की जाँच क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एमके तिवारी करेंगे. इससे पहले पंजाब सरकार ने डेरा प्रमुख की सुरक्षा के लिए लगाए गए पंजाब पुलिस के चार जवानों को हटा लिया था. हालांकि इसके पीछे दलील दी गई है कि बाबा राम रहीम को पहले से ही हरियाणा सरकार की ओर से पर्याप्त सुरक्षा मिली हुई है. विवाद डेरा सच्चा सौदा एक सामाजिक और धार्मिक संगठन है जिसके प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह हैं. विवाद तब शुरू हुआ जब बाबा गुरमीत राम रहीम को कथित रूप से पिछले सप्ताह एक विज्ञापन में सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की वेशभूषा में दिखाया गया. इससे सिख समुदाय में भारी नाराज़गी है. पंजाब समेत कई अन्य राज्यों में भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. सिख संगठनों की माँग है कि बाबा राम रहीम अकाल तख़्त के सामने पेश हों और माफी मांगे. इस बारे में कुछ तर्क यह आए कि डेरा सच्चा सौदा सिख समुदाय का हिस्सा नहीं है. ऐसे में उन्हें अकाल तख़्त के सामने क्यों बुलाया जाए. बाद में सिख समुदाय की ओर से दलील दी गई कि बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह का जन्म राजस्थान के गंगानगर ज़िले के सिख परिवार में हुआ था. इस लिहाज से उन्हें अकाल तख़्त के सामने पेश होना चाहिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें पंजाब में सामान्य हो रही है स्थिति19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में तनाव, अर्धसैनिक बल तैनात18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सवा करोड़ अनुयायी हैं डेरा सच्चा सौदा के18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'सच्चा सौदा' के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग17 मई, 2007 | भारत और पड़ोस ''डेरा'' अनुयायी और सिखों के बीच तनाव17 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सिख धार्मिक नेताओं ने बैठक बुलाई16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब के कई शहरों में रोष प्रदर्शन, तनाव 15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||