|
''डेरा'' अनुयायी और सिखों के बीच तनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब में 'डेरा सच्चा सौदा' के अनुयायियों और सिखों के बीच जारी तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियाँ वहाँ रवाना कर दी है. केंद्र सरकार ने डेरा के सिरसा मुख्यालय की सुरक्षा के लिए भी अर्धसैनिक बल भेजे हैं. राज्य के सूनाम इलाक़े में गुरुवार रात गोलीबारी होने की ख़बरें मिली हैं जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और छिटपुट हिंसा में बीस से अधिक लोग घायल हैं. उधर 'डेरा सच्चा सौदा' के सिरसा स्थित मुख्यालय पर भारी संख्या में लोग जमा है और अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है. केंद्र सरकार ने राज्य में डेरा मुख्यालय की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल रवाना कर दिए हैं क्योंकि ऐसी अफवाहें थी कि डेरा मुख्यालय पर प्रदर्शनकारी हमला कर सकते हैं. उधर डेरा के प्रवक्ता ने चेतावनी दी है कि अगर उनके मुख्यालय पर किसी तरह का कोई हमला हुआ तो उनके अनुयायी चुप नहीं बैठेंगे. उधर तलवंडी से लौट रहे सौ से अधिक सिखों ने डेरा के सूनाम स्थित आश्रम पर हमला किया और उसे नष्ट करने की कोशिश की. इससे पहले सिखों के पाँच वरिष्ठ धार्मिक नेताओं ने गुरू गोविंद सिंह की कथित अवमानना करने के लिए 'डेरा सच्चा सौदा' पंथ के अनुयायियों का सामाजिक बहिष्कार करने का आहवान किया. सिखों के पाँच वरिष्ठ धार्मिक नेताओं ने गुरूवार को भटिंडा के तलवंडी सैबो में अहम बैठक की और पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि वह "सिख विरोधी गतिविधियों" के लिए डेरा सच्चा सौदा के ख़िलाफ़ दस दिन के भीतर ठोस कार्रवाई करे. इन नेताओं ने कहा है, "यह अवधि गुज़र जाने के बाद सिख ख़ुद ही डेरा सच्चा सौदा के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे." शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीजी) को पंजाब में डेरा सच्चा सौदा और उसके अनुयायियों की गतिविधियों पर नज़र रखने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें पंजाब के कई शहरों में रोष प्रदर्शन, तनाव 15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सिख धार्मिक नेताओं ने बैठक बुलाई16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राजनीति में भ्रष्टाचार पर भट्टी का व्यंग्य25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में भी मिले बच्चों के शव11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तीन राज्यों में फ़रवरी में होंगे चुनाव29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||