|
'हालात बिगड़े तो सरकार होगी ज़िम्मेदार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजिंदर भंडारी ने कड़े शब्दों में कहा है कि पंजाब में अगर हालात नियंत्रण से बाहर होते हैं तो इसके लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली सरकार ज़िम्मेदार होगी. पार्टी की राज्य इकाई ने राज्य सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर डेरा और सिख संगठनों के विवाद के कारण राज्य की स्थितियाँ ख़राब होती हैं और राज्य सरकार इन स्थितियों से निपट पाने में अक्षम रहती है तो भाजपा कड़े क़दम उठा सकती है. ग़ौरतलब है कि राज्य में फ़रवरी महीने में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं जिसके बाद भाजपा-अकाली दल गठबंधन ने सरकार बनाई है. ऐसे में गठबंधन के दूसरे बड़े धड़े की ओर से आए ऐसे बयान को गंभीरता से देखा जा रहा है. दरअसल, पिछले सप्ताह समाचार पत्रों में छपे एक विज्ञापन के बाद डेरा सच्चा सौदा और सिख संगठनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. इस विज्ञापन में डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को सिखों के गुरू गोविंद सिंह की तरह के वस्त्र पहने हुए दिखाया गया था. कुछ सिख संगठन इसे गुरु गोविंद सिंह के अपमान के तौर पर देख रहे हैं और उनका कहना है कि इससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं. इसके बाद राज्यभर में दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार को बड़े पैमाने पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी. बयान क्यों भारतीय जनता पार्टी की ओर से आए इस बयान को राजनीति से प्रेरित माना जा रहा है.
स्थानीय बीबीसी संवाददाता के मुताबिक राज्य में अगले महीने ही निकाय चुनाव होने हैं और पिछले सप्ताह के विवाद के बाद से हिंदू मतदाताओं में कुछ संशय पैदा हो गए हैं. पार्टी को लग रहा है कि बदलते माहौल में हिंदू मतदाताओं को बांधे रखने के लिए उनका विश्वास बनाए रखना ज़रूरी है और इसी को ध्यान में रखकर पार्टी ने इस तरह का बयान जारी किया है. इससे पहले सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने डेरा सच्चा सौदा से सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए माफ़ी माँगने को कहा था. बादल ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि अगर डेरा सच्चा सौदा माफ़ी माँग ले तो पूरा मामला ख़त्म हो सकता है. उधर अकाल तख़्त के आहवान पर मंगलवार को राज्यभर में बंद आयोजित किया गया है. अकाल तख़्त की ओर से जारी हुकुमनामे में कहा गया है कि डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को गिरफ़्तार किया जाए और पंजाब में स्थित डेरा सच्चा सौदा के सभी केंद्रों को सील कर दिया जाए. |
इससे जुड़ी ख़बरें डेरा के ख़िलाफ़ सिख संगठनों के कड़े तेवर21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अकाल तख़्त ने बंद का आह्वान किया20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ मामला दर्ज20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस ''डेरा'' अनुयायी और सिखों के बीच तनाव17 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'सच्चा सौदा विवाद: पंजाब को सहयोग'16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब के कई शहरों में रोष प्रदर्शन, तनाव 15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||