BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 मई, 2007 को 03:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हालात बिगड़े तो सरकार होगी ज़िम्मेदार'
प्रदर्शन
सिखों और डेरा समर्थकों के बीच कई जगहों पर झड़पें हुईं
पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजिंदर भंडारी ने कड़े शब्दों में कहा है कि पंजाब में अगर हालात नियंत्रण से बाहर होते हैं तो इसके लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली सरकार ज़िम्मेदार होगी.

पार्टी की राज्य इकाई ने राज्य सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर डेरा और सिख संगठनों के विवाद के कारण राज्य की स्थितियाँ ख़राब होती हैं और राज्य सरकार इन स्थितियों से निपट पाने में अक्षम रहती है तो भाजपा कड़े क़दम उठा सकती है.

ग़ौरतलब है कि राज्य में फ़रवरी महीने में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं जिसके बाद भाजपा-अकाली दल गठबंधन ने सरकार बनाई है. ऐसे में गठबंधन के दूसरे बड़े धड़े की ओर से आए ऐसे बयान को गंभीरता से देखा जा रहा है.

दरअसल, पिछले सप्ताह समाचार पत्रों में छपे एक विज्ञापन के बाद डेरा सच्चा सौदा और सिख संगठनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. इस विज्ञापन में डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को सिखों के गुरू गोविंद सिंह की तरह के वस्त्र पहने हुए दिखाया गया था.

कुछ सिख संगठन इसे गुरु गोविंद सिंह के अपमान के तौर पर देख रहे हैं और उनका कहना है कि इससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं.

इसके बाद राज्यभर में दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार को बड़े पैमाने पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी.

बयान क्यों

भारतीय जनता पार्टी की ओर से आए इस बयान को राजनीति से प्रेरित माना जा रहा है.

भाजपा
पंजाब राज्य में भाजपा समर्थित सरकार है

स्थानीय बीबीसी संवाददाता के मुताबिक राज्य में अगले महीने ही निकाय चुनाव होने हैं और पिछले सप्ताह के विवाद के बाद से हिंदू मतदाताओं में कुछ संशय पैदा हो गए हैं.

पार्टी को लग रहा है कि बदलते माहौल में हिंदू मतदाताओं को बांधे रखने के लिए उनका विश्वास बनाए रखना ज़रूरी है और इसी को ध्यान में रखकर पार्टी ने इस तरह का बयान जारी किया है.

इससे पहले सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने डेरा सच्चा सौदा से सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए माफ़ी माँगने को कहा था.

बादल ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि अगर डेरा सच्चा सौदा माफ़ी माँग ले तो पूरा मामला ख़त्म हो सकता है.

उधर अकाल तख़्त के आहवान पर मंगलवार को राज्यभर में बंद आयोजित किया गया है. अकाल तख़्त की ओर से जारी हुकुमनामे में कहा गया है कि डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को गिरफ़्तार किया जाए और पंजाब में स्थित डेरा सच्चा सौदा के सभी केंद्रों को सील कर दिया जाए.

गुरमीत राम रहीम सिंहसच्चा सौदा-सिख
सच्चा सौदा और सिखों के बीच तनाव.
डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम सिंहक्या है डेरा सच्चा सौदा
डेरा सच्चा आध्यात्मिक संगठन है और इसके सवा करोड़ से ज़्यादा अनुयायी हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>