|
डेरा को अल्टीमेटम का अंतिम दिन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब में सिख समुदाय और 'डेरा सच्चा सौदा' के तनाव के बीच अकाल तख्त द्वारा सभी डेरे खाली करने के लिए दिया गया अल्टीमेटम आज समाप्त हो रहा है. ऐसी आशंका है कि सिख समुदाय के कट्टरपंथी तत्व डेरों को खाली करने के लिए कार्रवाई कर सकते हैं जिसे देखते हुए राज्य भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस संबंध में 'डेरा सच्चा सौदा' ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की थी लेकिन कोर्ट ने इस मामले में यह कहते हुए सुनवाई चार जून तक के लिए टाल दी थी कि इसका राजनीतिक समाधान निकाला जाना चाहिए. सिख समुदाय और डेरा के बीच तनाव उस समय शुरु हुआ जब एक विज्ञापन में डेरा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की वेशभूषा में दिखाया गया. इसके बाद पंजाब समेत कई राज्यों में सिखों ने विरोध प्रदर्शन किए और कुछ स्थानों पर डेरा समर्थकों और सिखों के बीच हिंसा भी हुई. इसी दौरान अकाल तख्त ने 27 मई तक राज्य में सभी डेरों को बंद करने का अल्टीमेटम दिया था. हालांकि डेरा प्रमुख ने इस संबंध में खेद व्यक्त किया था और कहा था कि सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने का उनका कभी कोई इरादा नहीं था. | इससे जुड़ी ख़बरें क्या है डेरा सच्चा सौदा?18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा सच्चा सौदा माफ़ी माँगे - बादल21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस क़ानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'हालात बिगड़े तो सरकार होगी ज़िम्मेदार'22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा-सिख विवाद सुलझाने के प्रयास तेज़23 मई, 2007 | भारत और पड़ोस हर हालत में शांति बनाए रखेंगे: बादल24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा ने भेजा माफ़ीनामे का नया प्रारूप24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा-सिख विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुँचा25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||