|
डेरा-सिख विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुँचा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेरा सच्चा सौदा और सिखों के बीच चल रहे विवाद के जल्द सुलझने की संभावना घटती जा रही हैं और डेरा सच्चा सौदा की ओर से भारत के सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया गया है. ये विवाद तब उठा था जब एक पंजाबी अख़बार में छपे विज्ञापन में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह की वेशभूषा पहने दिखाया गया था. इस पर सिखों ने एतराज़ जताया था और विवाद भड़क उठा था. अब डेरा सच्चा सौदा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर माँग की है कि पूरे देश में उसके सभी डेरों को सुरक्षा प्रदान की जाए. लेकिन कोर्ट का मानना था कि ऐसे मामले सरकार के स्तर पर राजनीतिक तरीकों से हल होने चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चार जून की तारीख़ निश्चित की है लेकिन समाचार एजेंसियों के अनुसार मामले की सुनवाई उस तिथि से पहले भी हो सकती है. महत्वपूर्ण है कि सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख़्त ने एक 'हुक्मनामा' जारी किया था जिसमें कहा गया था कि पंजाब में 27 मई तक सभी डेरे खाली कराए जाएँ. मध्यस्थता के प्रयास धीमे पड़े ये मसला सुलझाने के प्रयास कुछ धीमे पड़ते नज़र आ रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने अन्य धार्मिक नेताओं के साथ इन कोशिशों को शुरु किया था. उन्होंने सिखों की संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ के साथ बातचीत करने के बाद डेरा प्रमुख से भी सीधी बातचीत की थी. इसके बाद ऐसा लगा था कि डेरा की ओर से माफ़ी माँगी जा सकती है और विवाद सुलझ सकता है. लकिन डेरा के सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी कि स्वामी अग्निवेश डेरा के रवैए से ख़फ़ा है क्योंकि मामला सुलझाने में काफ़ी देर हो रही है. उन्होंने डेरा के सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने के बारे में भी निराशा जताई है.
उधर डेरा के प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य इंसान ने बीबीसी के मोहनलाल शर्मा को बताया, "मध्यस्थता आगे इसलिए नहीं बढ़ पा रही है क्योंकि स्वामी अग्निवेश सिखों की ओर से हमें कोई आश्वासन नहीं दे पाए और अकाल तख़्त की तरफ़ से कोई ज़िम्मेदारी नहीं ले पाए." उन्होंने यहाँ तक कहा कि स्वामी अग्निवेश की मीडिया से बातचीत अपने बारे में प्रचार है और डेरा समर्थकों के बारे में दुष्प्रचार है. आदित्य इंसान ने विवाद के बारे में दोहराया कि सिख अपनी बात को साबित नहीं कर पाए है. |
इससे जुड़ी ख़बरें हर हालत में शांति बनाए रखेंगे: बादल24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा के ख़िलाफ़ सिख संगठनों के कड़े तेवर21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अकाल तख़्त ने बंद का आह्वान किया20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ मामला दर्ज20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस ''डेरा'' अनुयायी और सिखों के बीच तनाव17 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'सच्चा सौदा विवाद: पंजाब को सहयोग'16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब के कई शहरों में रोष प्रदर्शन, तनाव 15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||