BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 अगस्त, 2007 को 17:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ आरोप दायर
बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह
बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह पर हत्या का आरोप है
भारत में सीबीआई ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के ख़िलाफ़ तीन मामलों में आरोप दायर किए हैं.

सीबीआई ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में बुधवार को हत्या के दो मामलों और बलात्कार के एक मामले में अपनी रिपोर्ट पेश की.

ये मामले डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह और सिरसा के एक पत्रकार राम चंदर की हत्या और एक शिष्या के कथित बलात्कार के हैं.

डेरा सच्चा सौदा एक आध्यात्मिक संगठन है, जिसकी स्थापना 1948 में तब के संयुक्त पंजाब और आज के हरियाणा के सिरसा में की गई थी. बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह संगठन के प्रमुख हैं.

सीबीआई के वकील राजन गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि अंबाला में एक विशेष सीबीआई अदालत ने भी डेरा प्रमुख को नोटिस जारी किया है.

राजन गुप्ता ने कहा कि डेरा प्रमुख के अलावा हत्या के दोनों मामलों में दस अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं.

हाल में पंजाब में हुए विवाद को लेकर डेरा सच्चा सौदा संगठन और उनके प्रमुख काफ़ी विवाद में रहे थे.

दरअसल गुरमीत राम रहीम को कथित रूप से एक विज्ञापन में सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की वेशभूषा में दिखाया गया था जिससे सिख समुदाय में भारी नाराज़गी थी.

इसके बाद सिख समुदाय के लोगों और डेरा सच्चा सौदा समर्थकों के बीच राज्य के कुछ स्थानों पर हिंसक झड़पें हुईं.

बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार को भारी तादाद में अर्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी थी.

बाद में बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह ने गुरु गोविंद सिंह से माफ़ी मांगी थी और बयान में कहा था कि गुरु गोविंद सिंह के जैसा दिखने या उनकी नकल करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब डेरा पंजाब सरकार के ख़िलाफ़
29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
क्या है डेरा सच्चा सौदा?
18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>