|
अब डेरा पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उधर सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख़्त ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के माफ़ीनामे को ठुकराया और इधर पंजाब सरकार ने डेरा प्रमुख की गिरफ़्तारी के आदेश दे दिए. इस आदेश के बाद से हरियाणा स्थित डेरा के मुख्यालय सिरसा में तनाव है और वहाँ सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. दूसरी ओर डेरा के अनुयायियों ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की माँग करते हुए आरोप लगाया है कि वह सिख समुदाय और डेरा के बीच के विवाद में 'राजनीतिक जोड़तोड़' कर रही है. उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के ख़िलाफ़ आरोप है कि उन्होंने सिख गुरु की वेशभूषा पहनकर सिख समुदाय का अपमान किया है. पंजाब के एक अख़बार में विज्ञापन में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को कथित रूप से सिख गुरू गोविंद सिंह के वेश में दिखाए जाने के बाद सिख समुदाय आंदोलित हो उठा था और कई दिनों तक पंजाब और हरियाणा के कई ज़िलों में तनाव था. इस मामले में पुलिस ने 20 मई को डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की थी. उन पर धार्मिक भावनाएँ भड़काने के लिए भारतीय दंड विधान की धारा 295, ए लगाई गई है. इसके बाद भटिंडा की एक अदालत ने डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ सशर्त वारंट भी जारी किया था. शर्त यह थी गिरफ़्तारी के पहले पुलिस को सरकार से अनुमति लेनी होगी. अकाल तख़्त के फ़ैसले के बाद पंजाब की अकाली दल - भाजपा सरकार ने बुधवार, 27 जून को डेरा प्रमुख की गिरफ़्तारी की अनुमति दे दी है. सरकार के ख़िलाफ़ इस आदेश के बाद डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी आंदोलित हैं और उन्होंने पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की माँग की है.
डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसान का कहना है कि डेरा अनुयायियों की ओर से राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को एक पत्र लिखकर अपील की गई है कि वे पंजाब सरकार को बर्खास्त कर दें. उनका कहना है कि डेरा प्रमुख ने माफ़ी माँग ली है लेकिन सिख समुदाय इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करने में असफल रहा है. डेरा प्रमुख की गिरफ़्तारी आदेश के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि डेरा की ओर से सभी क़ानूनी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. तनाव इस बीच हरियाणा स्थित डेरा के मुख्यालय में तनाव का माहौल है. गुरुवार को डेरा के अनुयायियों ने परिसर में एक रैली की और डेरा प्रमुख की गिरफ़्तारी के आदेश का विरोध किया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सिरसा के उपायुक्त वी उमाशंकर के हवाले से कहा है, "वहाँ तनाव का माहौल है लेकिन पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों तैनाती हो गई है." उन्होंने बताया कि डेरा मुख्यालय के अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर बलों को तैनात किया गया है. उधर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था को हर हाल में क़ायम रखा जाएगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार डेरा प्रमुख की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हरियाणा पुलिस के हवाले है. अभी तक पंजाब पुलिस डेरा प्रमुख की गिरफ़्तारी के लिए वहाँ नहीं पहुँची है. | इससे जुड़ी ख़बरें सिखों ने डेरा का माफ़ीनामा ठुकराया28 जून, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ सशर्त वारंट20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा मामले में फ़ैसला बुधवार तक सुरक्षित19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अकाल तख़्त को माफ़ीनामा मंज़ूर नहीं29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस गुरु गोविंदसिंह से माफ़ी मांगी डेरा ने27 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा-सिख विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुँचा25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ मामला दर्ज20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस क्या है डेरा सच्चा सौदा?18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||