|
सिखों ने डेरा का माफ़ीनामा ठुकराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख़्त ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की ताज़ा माफ़ी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. अकाल तख़्त ने कहा है कि इस माफ़ीनामे में डेरा प्रमुख ने न तो अपना 'पाप' स्वीकार किया है और न भविष्य में ऐसा न करने की कोई बात कही है. अकाल तख़्त के जत्थेदार जोगिंदर सिंह वेदांती ने कहा, "दरअसल यह कोई माफ़ीनामा ही नहीं है." उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के ख़िलाफ़ आरोप है कि उन्होंने सिख गुरु की वेशभूषा पहनकर सिख समुदाय का अपमान किया है. पंजाब के एक अख़बार में विज्ञापन में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम को कथित रूप से सिख गुरू गोविंद सिंह के वेश में दिखाए जाने के बाद सिख समुदाय आंदोलित हो उठा था और कई दिनों तक पंजाब और हरियाणा के कई ज़िलों में तनाव था. इस मामले में पुलिस ने 20 मई को डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी. उनके ऊपर धार्मिक भावनाएँ भड़काने के लिए भारतीय दंड विधान की धारा 295, ए लगाई गई है. इसके बाद भटिंडा की एक अदालत ने डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ सशर्त वारंट भी जारी किया था. इस बीच डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख ने सिख समुदाय को एक ताज़ा माफ़ी पत्र भेजा था. इस माफ़ीनामे को अस्वीकार करते हुए जत्थेदार वेदांती ने कहा, "डेरा प्रमुख ने इसमें न तो अपना गुनाह स्वीकार किया है और न भविष्य में ऐसा न करने की कोई बात कही है." उन्होंने कहा कि सिख समुदाय की ओर से डेरा समुदाय के लोगों का सामाजिक बहिष्कार जारी रहेगा. जत्थेदार वेदांती ने सिख समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करें. | इससे जुड़ी ख़बरें डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ सशर्त वारंट20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा मामले में फ़ैसला बुधवार तक सुरक्षित19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अकाल तख़्त को माफ़ीनामा मंज़ूर नहीं29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस गुरु गोविंदसिंह से माफ़ी मांगी डेरा ने27 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा-सिख विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुँचा25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ मामला दर्ज20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस क्या है डेरा सच्चा सौदा?18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस ''डेरा'' अनुयायी और सिखों के बीच तनाव17 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||