BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 जून, 2007 को 11:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ सशर्त वारंट
प्रदर्शन
सिख समुदाय के धार्मिक नेता इस मामले पर बेहद नाराज़ हैं
पंजाब की भटिंडा अदालत ने डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के ख़िलाफ़ सशर्त वारंट जारी कर दिया है.

शर्त यह है कि पुलिस गिरफ़्तारी से पहले सरकार से इसकी अनुमति ले ले.

भटिंडा की अदालत ने डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी किया है.

इसके बाद यह मामला भटिंडा के डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी को भेज दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के ख़िलाफ़ आरोप है कि उन्होंने सिख गुरु की वेशभूषा पहनकर सिख समुदाय का अपमान किया है.

पंजाब के एक अख़बार में विज्ञापन में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम को कथित रूप से सिख गुरू गोविंद सिंह के वेश में दिखाए जाने के बाद सिख समुदाय आंदोलित हो उठा था और कई दिनों तक पंजाब और हरियाणा के कई ज़िलों में तनाव था.

इस मामले में पुलिस ने 20 मई को डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी.

उनके ऊपर धार्मिक भावनाएँ भड़काने के लिए भारतीय दंड विधान की धारा 295, ए लगाई गई है.

सोमवार को पंजाब पुलिस ने भटिंडा की एक अदालत में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की गिरफ़्तारी का वारंट जारी करने की अर्ज़ी दी थी.

अदालत ने पुलिस को पहली जुलाई तक का समय दिया है कि वह वारंट की स्थिति पर अदालत को सूचना दे.

स्थानीय संवाददाताओं के अनुसार सरकारी वकील मेजर सिंह ने कहा है कि सरकार की अनुमति एकाध दिन के भीतर मिल जाने की संभावना है.

पंजाब के सामाजिक बुनावट के जानकार लोगों का कहना है कि डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ वारंट की अनुमति मिल भी गई तो भी उनकी गिरफ़्तारी आसान नहीं होगी क्योंकि इससे डेरा समर्थकों को भड़क जाने की आशंका रहेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्या है डेरा सच्चा सौदा?
18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>