BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 जुलाई, 2007 को 03:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोनिका बेदी ज़मानत पर रिहा
मोनिका बेदी
मोनिका बेदी को पाँच साल पहले भारत प्रत्यर्पित किया गया था
फ़र्ज़ी पासपोर्ट मामले में मोनिका बेदी को हैदराबाद जेल से रिहा कर दिया गया है. सीबीआई अदालत ने उन्हें ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.

जेल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अपनी रिहाई के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें न्याय मिला है.

उनका कहना था, "ईश्वर ने मेरी प्रार्थना सुन ली. आख़िरकार मुझे न्याय मिला है. मैं बहुत खुश हूँ."

भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था, "मैं अभी कुछ नहीं सोंच रही. पहले अपने घर जाऊंगी और अपने घरवालों से मिलूंगी."

फ़र्ज़ी पासपोर्ट के ही एक अन्य मामले में भोपाल की एक अदालत ने पुख़्ता सबूत के अभाव में उन्हें बरी कर कर दिया था.

हालाँकि इसी से जुड़ा एक और मामला मोनिका बेदी के ख़िलाफ़ हैदराबाद की अदालत में चल रहा है जहाँ से उन्हें ज़मानत मिली है.

मामला

भोपाल के मुख्य दंडाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने मोनिका बेदी को रिहा करने का आदेश देते हुए कहा था कि अभियोजन पक्ष उनके ख़िलाफ़ कोई पुख़्ता सबूत पेश कर पाने में विफ़ल रहा.

इसके बाद मोनिका बेदी ने हैदराबाद की सीबीआई अदालत में ज़मानत की अर्ज़ी दी थी.

हैदराबाद की स्थानीय अदालत ने फ़र्ज़ी पासपोर्ट के मामले में मोनिका बेदी को पाँच साल की क़ैद की सज़ा सुनाई थी जिसे हाईकोर्ट ने घटा कर तीन साल कर दिया था.

हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए इस मामले में उन्हें ज़मानत पर रिहा करने को मंज़ूरी दे दी थी.

मोनिका बेदी को अबू सलेम के साथ सितंबर 2002 में पुर्तगाल में गिरफ़्तार किया गया था. बाद में केंद्र सरकार के अनुरोध पर दोनों को भारत प्रत्यर्पित किया गया.

अबू सलेम 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में भी अभियुक्त है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मोनिका बेदी को पाँच वर्ष की सज़ा
29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अबू सालेम मामले में और स्पष्टीकरण
30 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>