BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 सितंबर, 2006 को 07:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोनिका बेदी को पाँच वर्ष की सज़ा

मोनिका बेदी
मोनिका और अबू सलेम पर भोपाल में भी एक फ़र्जी पासपोर्ट मामले में सुनवाई चल रही है
भारत में केंद्रीय जाँच ब्यूरो की एक विशेष अदालत ने माफ़िया सरगना अबू सालेम के साथ गिरफ़्तार हुईं अभिनेत्री मोनिका बेदी को फ़र्ज़ी पासपोर्ट मामले में पाँच वर्ष की क़ैद की सज़ा सुनाई है.

शुक्रवार को हैदराबाद में फ़ैसला सुनाते हुए कहा है कि मोनिका फ़र्जी नाम से पासपोर्ट लेकर विदेश यात्रा करने की दोषी पाई गई हैं.

मोनिका पर झूठ और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था और इसके लिए धारा 419, 420 और 120 के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया गया था.

इसके अलावा दो और अभियुक्तों अब्दुल सत्तार और मोहम्मद यूनुस को मोनिका की मदद करने के ज़ुर्म में तीन-तीन वर्षों की क़ैद और 300-300 रूपए का ज़ुर्माना किया गया है.

मोनिका पर 500 रूपए का ज़ुर्माना भी किया गया है. इस मामले में दो अन्य अभियुक्तों को रिहा कर दिया गया है.

कोर्ट ने एक बंद कमरे में अपना फ़ैसला सुनाया. फ़ैसला सुनाते वक्त मोनिका वहाँ मौजूद थीं और उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं था.

मामला

ग़ौरतलब है कि मोनिका बेदी और उनके तथा-कथित मित्र माफ़िया सरगना अबू सालेम ने आंध्रप्रदेश के कुरनूल ज़िले से सना मलिक और रामिल कमल मलिक के फ़र्जी नामों पर पासपोर्ट बनवाए थे.

ये पासपोर्ट हैदराबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से जारी किए गए थे.

इन दोनों के ख़िलाफ़ भोपाल की एक अदालत में फ़र्जी पासपोर्ट रखने के आरोप में एक और आपराधिक मामला चल रहा है.

इन दोनों को पुर्तगाल के लिस्बन शहर से वर्ष 2005 में भारत लाया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
अबू सालेम मामले में और स्पष्टीकरण
30 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>