BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 12 नवंबर, 2005 को 14:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोनिका को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मोनिका-सालेम
अबू सालेम और मोनिका बेदी पर कई मामले दर्ज हैं
माफ़िया सरगना अबू सालेम की प्रेमिका मोनिका बेदी को हैदराबाद की एक अदालत ने 25 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

शनिवार को मोनिका बेदी सीबीआई की विशेष अदालत में पेश की गईं. मजिस्ट्रेट ने मोनिका बेदी को दो हफ़्ते की न्यायिक हिरासत में भेजते हुए कहा कि ज़मानत पर सुनवाई के लिए उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाए.

मोनिका बेदी को न्यायिक हिरासत में भेजने के फ़ैसले को सीबीआई के लिए एक धक्के के रूप में देखा जा रहा है.

सीबीआई के वकील ने पत्रकारों को बताया कि सीबीआई ने पाँच दिन की पुलिस हिरासत की माँग की थी. सुनवाई के बाद मोनिका बेदी को हैदराबाद के सेंट्रल जेल की महिला शाखा ले जाया गया.

वकालत

इससे पहले मोनिका बेदी का पक्ष रखने के लिए ओवैस अहमद सिद्दीक़ी के नेतृत्व में मुंबई से वकीलों का एक दल शनिवार सुबह हैदराबाद पहुँचा.

 मुझे शक है कि अबू सालेम और मोनिक बेदी पर दबाव डाला जा रहा है कि वे वकीलों की सेवा न लें
वकील, मोनिका बेदी

सुनवाई के बाद ओवैस अहमद सिद्दीक़ी ने पत्रकारों से कहा, "मुझे शक है कि अबू सालेम और मोनिका बेदी पर दबाव डाला जा रहा है कि वे वकीलों की सेवा न लें."

उन्होंने कहा, "अख़बारों में छपी रिपोर्टों में हमें पता चला है कि मोनिका बेदी ने कहा है कि उन्हें वकीलों की ज़रूरत नहीं है. हमें हरजोत सिंह ने मोनिका का पक्ष रखने के लिए कहा है. हरजोत सिंह ने लिस्बन कोर्ट में मोनिका और सालेम का पक्ष रखा था."

मोनिका बेदी के ख़िलाफ़ ग़लत दस्तावेज़ों के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में मामला दर्ज है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सालेम को अदालत ने हिरासत में भेजा
11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अबू सालेम मामले में और स्पष्टीकरण
30 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
अबू सालेम के प्रत्यर्पण पर रोक
19 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
सलेम के प्रत्यर्पण की अनुमति मिली
28 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>