|
मोनिका बेदी भोपाल में पुलिस हिरासत में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माफ़िया सरगना अबू सालेम के साथ पुर्तगाल से भारत लाई गई फ़िल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी को भोपाल की एक अदालत ने दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उन पर चार साल पहले भोपाल से एक फ़र्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोप है. इसके अलावा कई मामलों में अबू सालेम के साथ अभियुक्त मोनिका बेदी को रविवार को ट्रेन से हैदराबाद से भोपाल लाया गया था. भोपाल की डीआईजी अनुराधा शंकर के अनुसार मोनिका बेदी को एक विशेष महिला पुलिस थाने में रखा गया था और यहीं एक विशेष अदालत लगाकर सुनवाई की गई. पुलिस का कहना है कि ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया गया. फ़र्जी पासपोर्ट के मामले में मोनिका बेदी के अलावा अबू सालेम की पहली पत्नी समीरा और दो स्थानीय लोग सिराज और कबीर अभियुक्त हैं. अधिकारियों के अनुसार समीरा अमरीका में हैं और शेष दो लोग ज़मानत पर रिहा कर दिए गए हैं. उनका कहना है कि पुलिस अबू सलेम को भी भोपाल लाने के प्रयास में है. मोनिका बेदी के वकील सुधीर बत्रा का कहना है कि पासपोर्ट पर मोनिका के हस्ताक्षर नहीं थे. उल्लेखनीय है कि मोनिका बेदी पुर्तगाल में फ़र्ज़ी पासपोर्ट के आधार पर दाख़िल होने के अपराध में पहले ही जेल काट चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सालेम की दोस्त नहीं, क़ैदी थी मोनिका'28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अब न्यायिक हिरासत में अबू सालेम23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सालेम के बचाव के लिए यूरोपीय वकील 21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अबू सालेम का 'इक़बालिया बयान'21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मोनिका को न्यायिक हिरासत में भेजा गया12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पूछताछ में मौजूद रहने की अनुमति नहीं17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अब्दुल क़यूम अंसारी उर्फ़ अबू सालेम 11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||