|
सालेम के बचाव के लिए यूरोपीय वकील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में टाडा अदालत में पेश किए गए माफ़िया सरगना अबू सालेम के लंदन स्थित वकील का कहना है कि उनके बचाव के लिए यूरोपीय वकीलों का एक दल भारत जाएगा. अबू सालेम के वकील हरजोत सिंह ने बीबीसी से विशेष बातचीत में बताया कि भारत ने यूरोपीय मानवाधिकार अदालत और पुर्तगाली अदालतों को जो आश्वासन दिए हैं उनका पालन सुनिश्चित करने के लिए वकीलों का एक दल भारत जाएगा. उन्होंने कहा, "जटिल यूरोपीय क़ानूनों की व्याख्या करने के लिए यूरोपीय वकीलों की ज़रूरत होगी इसके लिए हम भारत जाएँगे, हम अपनी तरफ़ से भारतीय अदालत की सहायता करने की कोशिश करेंगे और ये भी देखेंगे कि यूरोपीय क़ानूनों और भारत के आश्वासनों का उल्लंघन न हो." हरजोत सिंह का कहना है कि भारत सरकार ने यूरोपीय मानवाधिकार आयोग को आश्वासन दिया है कि अबू सालेम के मुकदमों की निष्पक्ष तरीक़े से सुनवाई होगी और उन्हें मौत की सज़ा नहीं दी जाएगी. वे कहते हैं,"सुनवाई तभी निष्पक्ष हो सकती है जब उन्हें अपना पक्ष रखने का पूरा मौक़ा दिया जाए और यह तभी संभव है जब उनकी नुमाइंदगी उनका चुना हुआ वकील करे." हरजोत सिंह से जब पूछा गया कि वे अबू सालेम को कैसे जानते हैं तो उन्होंने कहा कि "मैं उनसे कभी नहीं मिला." उन्होंने बताया कि सालेम के पुर्तगाली वकील ने उनसे संपर्क करके मुक़दमे की तैयारी करने को कहा था. उनका कहना है कि सालेम को एक ऐसी व्यक्ति की तलाश थी जो यूरोप और भारत, दोनों जगह के क़ानूनों को समझता हो और उसके पास दोनों जगह मुक़दमा लड़ने का रजिस्ट्रेशन हो. हरजोत सिंह ने बताया कि वे भारत में वकालत करने के लिए रजिस्टर्ड हैं और ब्रिटेन में भी वे वकील की हैसियत से काम करते हैं इसलिए उन्हें यह काम सौंपा गया है. हरजोत सिंह एक और माफ़िया सरगना बबलू श्रीवास्तव का बचाव करने के लिए इससे पहले चर्चा में आए थे, जब उनसे पूछा गया कि क्या ये सिर्फ़ संयोग है कि उन्हें ऐसे लोगों के मुक़दमे मिलते हैं तो उन्होंने कहा,"मैं एक अंतरराष्ट्रीय वकील हूँ, दोनों के मुक़दमों में काफ़ी अंतरराष्ट्रीय पहलू हैं शायद इसीलिए उन्होंने मुझे चुना है." | इससे जुड़ी ख़बरें अबू सालेम मामले में और स्पष्टीकरण30 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस मोनिका बेदी: प्रत्यर्पण के प्रयास | भारत और पड़ोस अबू सालेम के प्रत्यर्पण पर रोक19 जून, 2004 | भारत और पड़ोस सलेम के प्रत्यर्पण की अनुमति मिली28 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस 'प्रत्यर्पण की एक बाधा पार' | भारत और पड़ोस 'पुर्तगाल सालेम को सौंपेगा' | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||