|
'सालेम की दोस्त नहीं, क़ैदी थी मोनिका' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माफ़िया सरगना अबू सालेम के साथ पुर्तगाल से भारत लाई गई फ़िल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी के वकील ने कहा है कि वे सालेम की गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि बंधक थी. हैदराबाद में सीबीआई की विशेष अदालत में ज़मानत की अर्ज़ी दाख़िल करते हुए मोनिका बेदी के वकील रूचिर बत्रा ने मोनिका बेदी को सालेम की दोस्त कहना ग़लत होगा क्योंकि वह माफ़िया सरगना के साथ क़ैदी की तरह रह रही थी. मोनिका के वकील ने कहा कि उन्हें पासपोर्ट के जाली होने की कोई जानकारी नहीं थी. बत्रा ने कहा कि मोनिका बेदी को बिल्कुल पता नहीं था कि अबू सालेम ने उसके लिए जाली पासपोर्ट बनवाया है, वकील ने दावा किया कि पासपोर्ट पर या आवेदन पर कहीं मोनिका के हस्ताक्षर नहीं हैं. इसे सालेम-मोनिका के मुक़दमे में एक नया मोड़ माना जा रहा है और यह साफ़ है कि मोनिका माफ़िया सरगना से खुद को पूरी तरह अलग करने की कोशिश में लगी हुई हैं. इससे पहले अबू सालेम के वकील ओवैस सिद्दीक़ी ही मोनिका का पक्ष प्रस्तुत करने के लिए अदालत में पेश हुए थे, अब मोनिका के चाचा पुरूषोत्तम लाल ने रूचिर बत्रा को मोनिका का नया वकील बनाया है. सीबीआई के वकील ने मोनिका को ज़मानत दिए जाने का ज़ोरदार विरोध किया और कहा कि वे गवाहों पर दबाव डाल सकती हैं या ज़मानत पर रिहा होने के बाद फरार हो सकती हैं. सीबीआई के वकील ने आरोप लगाया है कि मोनिका आदतन अपराधी हैं और उनके ख़िलाफ़ जाली पासपोर्ट बनवाने का एक और मामला चल रहा है. उनकी ज़मानत की अर्ज़ी के ख़िलाफ़ यह दलील भी दी गई कि उनका कोई स्थायी पता नहीं है इसलिए वे ज़मानत मिलने पर फ़रार हो सकती हैं. मोनिका बेदी पुर्तगाल में फ़र्ज़ी पासपोर्ट के आधार पर दाख़िल होने के अपराध में पहले ही जेल काट चुकी हैं. अबू सालेम इस समय मुंबई की जेल में बंद हैं जहाँ उनसे 1993 के मुंबई बम कांड के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है, जबकि मोनिका हैदराबाद में हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अब न्यायिक हिरासत में अबू सालेम23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सालेम के बचाव के लिए यूरोपीय वकील 21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अबू सालेम का 'इक़बालिया बयान'21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मोनिका को न्यायिक हिरासत में भेजा गया12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पूछताछ में मौजूद रहने की अनुमति नहीं17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अब्दुल क़यूम अंसारी उर्फ़ अबू सालेम 11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||