|
अबू सालेम का 'इक़बालिया बयान' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुर्तगाल से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाए गए माफ़िया सरगना अबू सालेम ने बारह वर्ष पहले मुंबई बम धमाकों में अपनी भूमिका होने की बात स्वीकार कर ली है. अबू सालेम के वकीलों ने बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद को बताया है कि केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई ने विशेष आतंकवाद विरोधी अदालत में एक इक़बालिया बयान पेश किया है. अबू सालेम के वकीलों का कहना है कि उनके मुवक्किल से यह इक़बालिया बयान दबाव में लिया गया है. दस दिन पहले अबू सालेम को पुर्तगाल से भारत लाया गया है, रविवार की शाम तक अबू सालेम यही कहते रहे थे कि वे पूरी तरह निर्दोष हैं. सालेम के वकील अशोक सरावगी ने कहा कि रविवार को अपने वकीलों से हुई मुलाक़ात में भी उन्होंने दोहराया था कि वे निर्दोष हैं. सरावगी का कहना है कि जिस तरह सीबीआई ने अगली दोपहर अदालत में इक़बालिया बयान पेश किया है उससे वे हैरत में पड़ गए हैं. उन्होंने संदेह व्यक्त किया 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में हाथ होने की बात क़बूल करने संबंधी बयान दबाव डालकर लिया गया है. अशोक सरावगी ने बीबीसी को बताया कि अदालत में सोमवार की दोपहर को एक सीलबंद लिफ़ाफ़ा पेश किया गया जिसे सीबीआई ने अबू सालेम का इक़बालिया बयान बताया है. सालेम के वकील ने बताया कि इस बयान को मंगलवार को खोला जाएगा. आम तौर पर पुलिस को दिए गए बयान को अदालत में सबूत नहीं माना जाता लेकिन आतंकवाद विरोधी अदालत में जाँच एजेंसी को दिया गया बयान स्वीकार किया जाता है. सालेम के वकील का कहना है कि अगर उनसे यह बयान बलपूर्वक लिया गया है तो उसे चुनौती दी जाएगी. अबू सालेम के खिलाफ़ आरोपों की सूची काफ़ी लंबी है, सिर्फ़ मुंबई में ही उनके ख़िलाफ़ हत्या, धमकी देने और जबरन वसूली जैसे अपराधों के 25 से अधिक मामले दर्ज हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अबू सालेम मामले में और स्पष्टीकरण30 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस मोनिका बेदी: प्रत्यर्पण के प्रयास | भारत और पड़ोस अबू सालेम के प्रत्यर्पण पर रोक19 जून, 2004 | भारत और पड़ोस सलेम के प्रत्यर्पण की अनुमति मिली28 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस 'प्रत्यर्पण की एक बाधा पार' | भारत और पड़ोस 'पुर्तगाल सालेम को सौंपेगा' | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||