BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 जुलाई, 2007 को 04:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रतिभा पाटिल को शुरुआती बढ़त
प्रतिभा पाटिल और भैरोंसिंह शेखावत
अंकों का गणित प्रतिभा पाटिल के पक्ष में दिखता है
भारत में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना हो रही है.

शुरुआती मतगणना में यूपीए-वामपंथी समर्थित उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी एनडीए समर्थित भैरोंसिंह शेखावत से आगे चल रही हैं.

वर्तमान राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का उत्तराधिकारी चुने जाने के लिए मतदान गुरुवार को हुआ था.

हालांकि मतदान न करने की घोषणा के बावजूद एआईडीएमके के विधायकों ने भैरोंसिंह शेखावत के पक्ष में मतदान किया. लेकिन एनडीए के दो प्रमुख घटक दल जनतादल (एस) और तृणमूल कांग्रेस ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

जबकि भाजपा की सबसे पुराने सहयोगी दलों में से एक शिवसेना ने प्रतिभा पाटिल के पक्ष में मतदान किया है.

अंक गणित के हिसाब से प्रतिभा पाटिल के राष्ट्रपति चुने जाना तय माना जा रहा है और अब सवाल यह है कि उन्हें कितने मत अधिक मिलते हैं.

गुरुवार को संसद और राज्य की विधानसभाओं में हुए मतदान में 682 सांसदों और 3,755 विधायकों ने अपने मतों का प्रयोग किया था.

चुनाव आयोग के अनुसार मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में दिल्ली लाया गया है और संसद भवन में मतगणना हो रही है.

दोपहर बाद तक भारत के तेरहवें राष्ट्रपति की घोषणा होने की संभावना है.

भारत के इतिहास में इस राष्ट्रपति चुनाव को सबसे विवादित चुनाव कहा गया है जिसमें दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
'भाजपा ने फूहड़पन की हदें पार की'
20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
प्रतिभा ने आरोपों को निराधार बताया
01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>