|
प्रतिभा पाटिल को शुरुआती बढ़त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना हो रही है. शुरुआती मतगणना में यूपीए-वामपंथी समर्थित उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी एनडीए समर्थित भैरोंसिंह शेखावत से आगे चल रही हैं. वर्तमान राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का उत्तराधिकारी चुने जाने के लिए मतदान गुरुवार को हुआ था. हालांकि मतदान न करने की घोषणा के बावजूद एआईडीएमके के विधायकों ने भैरोंसिंह शेखावत के पक्ष में मतदान किया. लेकिन एनडीए के दो प्रमुख घटक दल जनतादल (एस) और तृणमूल कांग्रेस ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. जबकि भाजपा की सबसे पुराने सहयोगी दलों में से एक शिवसेना ने प्रतिभा पाटिल के पक्ष में मतदान किया है. अंक गणित के हिसाब से प्रतिभा पाटिल के राष्ट्रपति चुने जाना तय माना जा रहा है और अब सवाल यह है कि उन्हें कितने मत अधिक मिलते हैं. गुरुवार को संसद और राज्य की विधानसभाओं में हुए मतदान में 682 सांसदों और 3,755 विधायकों ने अपने मतों का प्रयोग किया था. चुनाव आयोग के अनुसार मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में दिल्ली लाया गया है और संसद भवन में मतगणना हो रही है. दोपहर बाद तक भारत के तेरहवें राष्ट्रपति की घोषणा होने की संभावना है. भारत के इतिहास में इस राष्ट्रपति चुनाव को सबसे विवादित चुनाव कहा गया है जिसमें दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'भाजपा ने फूहड़पन की हदें पार की'20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव में अन्नाद्रमुक ने हिस्सा लिया19 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'चुनाव में व्हिप जारी करना ग़ैरक़ानूनी'17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा ने आरोपों को निराधार बताया01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल नए विवाद में घिरीं27 जून, 2007 | भारत और पड़ोस शिवसेना प्रतिभा पाटिल का समर्थन करेगी25 जून, 2007 | भारत और पड़ोस भैरोसिंह शेखावत ने नामांकन दाखिल किया24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव: प्रतिभा पाटिल ने पर्चा भरा23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||