|
स्टेडियम में सुविधाएँ देने का आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार को निर्देश दिया है कि राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित अंबेडकर स्टेडियम में खेल की समस्त सुविधाएँ अविलंब उपलब्ध करायी जाएँ. मुख्यमंत्री मायावती ने पिछले दिनों रातोरात इस स्टेडियम को खाली कराकर अंबेडकर स्मारक में शामिल करने का काम शुरु कर दिया था लेकिन अदालत ने आधी रात में सुनवाई करके सरकार की योजना पर रोक लगा दी थी. पिछली 10 जुलाई को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया था कि स्टेडियम में लोगों की आवाजाही से अंबेडकर स्मारक की सुरक्षा को ख़तरा है इसलिए अम्बेडकर स्मारक को शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्थानांतरित किया जा रहा है. बाद में सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि स्टेडियम अंबेडकर स्मारक का हिस्सा होगा और सरकार दूसरी जगह एक नया स्टेडियम बनाएगी. लेकिन गुरुवार को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से दाख़िल हलफ़नामे में कहा गया कि स्टेडियम को ध्वस्त करने का कोई आदेश नहीं दिया गया. सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया की समस्त खेल सुविधाएँ बहाल की जा रही हैं लेकिन जनहित याचिका दायर करने वालों की ओर से सरकार के दावे को चुनौती दी गई है. याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत चंद्र ने फोटोग्राफ अदालत को दिखाए और कहा कि सरकार हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है. अदालत ने ये फोटोग्राफ देखे और सरकार के अधिकारियों से स्पष्ट जवाब मांगा लेकिन अधिकारीगण कोई स्पष्ट उत्तर देने की स्थिति में नहीं थे. अदालत ने सरकार को निर्देश दिया कि स्टेडियम में स्वीमिंगपूल समेत समस्त खेल सुविधाएँ तत्काल बहाल की जाएँ. अदालत ने अगली सुनवाई की लिए 25 जुलाई की तारीख तय की है. अदालत ने सरकार को यह भी कहा कि स्टेडियम की स्थिति के बारे में पूरा विवरण अगली तारीख पर उपलब्ध कराया जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मिश्रा सवर्णों को एकजुट करेंगे'27 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगी25 जून, 2007 | भारत और पड़ोस क़ानून-व्यवस्था के लिए 'अनोखी' पहल22 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती, मिश्र के ख़िलाफ़ याचिका ख़ारिज13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव में मायावती यूपीए के साथ12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती मामले पर फ़ैसला टला11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मेडिकल परीक्षा के नतीजे ग़लत थे20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मेडिकल परीक्षा के नतीजों पर रोक15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||