BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 जून, 2007 को 18:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मायावती विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगी

मायावती
मायावती ने विधान परिषद के लिए नामांकन दाखिल किया है
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने विधान परिषद उपचुनाव में नामांकन दाखिल कर प्रेक्षकों को चौंका दिया है.

जिन दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से एक में मायावती स्वंय उम्मीदवार हैं.

दूसरी सीट के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया गया है.

मायावती इस समय राज्यसभा की सदस्य हैं और स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा का चुनाव हार गए थे.

संविधान के अनुसार कोई भी शख्स छह महीने तक बिना विधायक बने मंत्री रह सकता है.

 मेरे लिए विधानसभा चुनाव लड़ना कोई मुश्किल काम नहीं है. लेकिन किसी एक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर विपक्षी नेताओं को यह आरोप लगाने का मौक़ा मिल जाता कि मैं एक क्षेत्र का विकास करूंगी
मायावती

मायावती का कहना है, '' मेरे लिए विधानसभा चुनाव लड़ना कोई मुश्किल काम नहीं है. लेकिन किसी एक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर विपक्षी नेताओं को यह आरोप लगाने का मौक़ा मिल जाता कि मैं एक क्षेत्र का विकास करूंगी.''

उनका कहना था कि वो पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की तरह नहीं बनना चाहती हैं. मुलायम सिंह ने जहाँ से चुनाव जीता वहीं अधिकांश पैसा खर्च किया और बाकी क्षेत्रों के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया.

बहरहाल मायावती के इस फ़ैसले से राजनीतिक प्रेक्षकों को आश्चर्य हुआ है.

संवाददाताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के तुरंत बाद फतेहपुर की खागा सीट के चुनाव में बसपा हार गई थी.

शायद इसलिए मायावती नहीं चाहती हैं कि वो इस वक्त चुनाव लड़ें और विपक्ष उनके ख़िलाफ़ एकजुट हो जाए.

ये भी कहा जा रहा है कि मायावती ने अपने मंत्रिमंडल और प्रशासन में इस बार जिस तरह से सवर्ण समुदाय को विशेष महत्व दिया है, उससे दलितों में बेचैनी है.

मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश मिश्र और अनंत कुमार मिश्र भी विधायक नहीं हैं.

देखना ये है कि इन दोनों मंत्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा या इनके लिए भी पिछले दरवाज़े से विधान परिषद में जगह बनाई जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मायावती मामले पर फ़ैसला टला
11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
मेडिकल परीक्षा के नतीजे ग़लत थे
20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
मेडिकल परीक्षा के नतीजों पर रोक
15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश में दलित की हत्या
09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
अमिताभ को हाईकोर्ट से राहत मिली
08 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>