BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 जून, 2007 को 14:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर प्रदेश में दलित की हत्या

उत्तर प्रदेश पुलिस (फ़ाइल से)
पुलिस ने छह लोगों को नामज़द अभियुक्त बनाया है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निकट मीसा गाँव में ज़मीन को लेकर हुए संघर्ष में एक दलित की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए.

लखनऊ ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीपी जोगदंड ने बीबीसी को बताया कि ब्राह्मण समुदाय के छह नामज़द लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

इन अभियुक्तों पर हत्या, हत्या की कोशिश और दलितों को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है. घटना राजधानी लखनऊ से 10 किलोमीटर दूर मीसा गाँव की है.

ज़मीन के एक छोटे टुकड़े को लेकर दलितों और ब्राह्मणों में भीषण लड़ाई हुई. 60 वर्षीय रघुनंदन रावत की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जबकि उनके बेटे अजय रावत और बहु राजलक्ष्मी घायल हो गए. इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झगड़ा

अजय रावत ने बीबीसी को बताया कि अशोक दुबे चाहते थे कि उनके फ़ॉर्म के नज़दीक की अपनी ज़मीन वे उन्हें बेच दें. लेकिन उनका परिवार इसके लिए तैयार नहीं था.

उन्होंने बताया कि शनिवार को अजय दूबे ने दीवार बनवानी शुरू की जिसका कुछ हिस्सा उनकी ज़मीन में आ रहा था. इसी को लेकर झगड़ा शुरू हुआ.

इस समय उत्तर प्रदेश में बहुजन पार्टी की सरकार है और दलित नेता मायावती इसकी मुख्यमंत्री हैं. मायावती ने दलित और ब्राह्मणों के गठबंधन से ही चुनाव में जीत हासिल की थी.

मायावती ने अपनी सरकार में ब्राह्मणों को कई महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए हैं और ब्राह्मण अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद भी दिए हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग ने हाल ही में मायावती की बहुजन समाज पार्टी की इस दलित-ब्राह्माण सामाजिक गठबंधन के सफल प्रयोग पर एक डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
डगर कठिन है माया की
12 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
नए समीकरण गढ़ने वाली माया
11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>