|
'सभी नियमविरुद्ध फ़ैसलों की समीक्षा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का कहना है कि पूर्व की सरकार के सभी 'नियम विरुद्ध और जनविरोधी' फ़ैसलों की समीक्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुँची मायावती ने स्पष्ट किया कि उनका कोई भी फ़ैसला राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित नहीं होगा बल्कि उन्हीं मामलों पर पुनर्विचार किया जाएगा जो जनता के हित में नहीं हैं या फिर ग़लत तरीक़े से किए गए हैं. राष्ट्रपति पद के चुनावों के बारे में मायावती ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने अभी कोई फ़ैसला नहीं किया है और वो समय आने पर 'अपने पत्ते खोलेंगी'. मायावती की सरकार ने गुरुवार को ही एक महत्वपूर्ण फ़ैसला लेते हुए अनिल अंबानी की कंपनी को दिए गए विशेष आर्थिक ज़ोन के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है और इस संबंध में केंद्र को रिपोर्ट भेजी है. 'विवादित परियोजनाएँ' मायावती ने कहा कि यह प्रस्ताव नियम विरुद्ध था और आने वाले दिनों में उन सभी फ़ैसलों पर चर्चा की जाएगी जो नियमों के ख़िलाफ़ हैं. उत्तर प्रदेश की दादरी परियोजना के बारे में पूछे जाने पर भी उन्होंने कहा कि धीरे धीरे सभी योजनाओं पर विचार किया जाएगा. राष्ट्रपति चुनावों के बारे में मायावती ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और विभिन्न ज़िलों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जिसके बाद पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के विधायक इस बारे में फ़ैसला करेंगे. मायावती ने शुक्रवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की. वे शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में उनका कहना था कि वो 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' के सिद्धांत पर चलेंगी लेकिन दलितों और पिछड़े वर्गों को न्याय और विकास दिलाने के मामले में प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि ऊँची जाति के ग़रीब लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें मायावती को संघ का सर्टिफ़िकेट12 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली13 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पद संभालते ही प्रशासनिक फेरबदल शुरू13 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सतीश मिश्रा मंत्रिमंडल में शामिल16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राज्यपाल के भाषण पर सपा का एतराज़21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर धमाके एक साज़िश: मायावती23 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||