|
गोरखपुर धमाके एक साज़िश: मायावती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को गोरखपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों को एक 'बड़ी साज़िश' करार दिया है. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और भाजपा को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि वे राज्य में ‘सांप्रदायिक तनाव’ फैला रहे हैं. मायावती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' ऐसा प्रतीत होता है कि गोरखपुर धमाकों के पीछे बड़ी साज़िश थी. इसकी पूरी तरह से जाँच की जाएगी.'' मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार से समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी परेशान हैं और वे राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना था,'' समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी हार से निराश हैं... वे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं.'' मायावती ने कहा कि उनकी सरकार ने गोरखपुर विस्फोट मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और इस घटना के दोषी लोगों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख जीएल शर्मा और राज्य के प्रमुख सचिव (गृह) चंद्रमौली ने गोरखपुर का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया. गोरखपुर बंद बम धमाकों के विरोध में बुधवार को गोरखपुर बंद का आहवान किया गया था.
बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. इसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. बंद का आहवान गोरखपुर के उद्योग-व्यापार मंडल की ओर से किया गया था जिसका कई हिंदूवादी संगठनों ने समर्थन किया था. ग़ौरतलब है कि गोरखपुर में मंगलवार की रात लगभग सात बजे एक के बाद एक तीन बम धमाके हुए थे. ये तीनों विस्फोट गोलघर इलाक़े के आसपास हुए थे जिनमें कम से कम छह लोग घायल हो गए थे. पहला विस्फोट जलकल भवन के पास सात बजकर पाँच मिनट पर हुआ. इसके दस मिनट बाद ही दूसरा विस्फोट 150 मीटर दूर बल्देव शॉपिंग प्लाज़ा के निकट हुआ. तीसरा विस्फोट इस शॉपिंग परिसर के कुछ दूर हुआ. सभी विस्फोट साइकिलों में रखे गए झोलों में हुए. पुलिस का कहना है कि धमाकों में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें धमाकों के बाद सुरक्षा कड़ी की गई22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस धमाकों के विरोध में आज गोरखपुर बंद23 मई, 2007 | भारत और पड़ोस फ़ैज़ाबाद स्टेशन पर 'विस्फोटक' बरामद23 मई, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में तीन बम धमाके, छह घायल22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'हैदराबाद धमाकों के पीछे विदेशी हाथ'20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस नासिक में विस्फोट, कई हताहत05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||