BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 मई, 2007 को 19:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोरखपुर धमाके एक साज़िश: मायावती
मायावती
मुख्यमंत्री मायावती ने विरोधी दलों पर भी निशाना साधा
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को गोरखपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों को एक 'बड़ी साज़िश' करार दिया है.

साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और भाजपा को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि वे राज्य में ‘सांप्रदायिक तनाव’ फैला रहे हैं.

मायावती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' ऐसा प्रतीत होता है कि गोरखपुर धमाकों के पीछे बड़ी साज़िश थी. इसकी पूरी तरह से जाँच की जाएगी.''

मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार से समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी परेशान हैं और वे राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

उनका कहना था,'' समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी हार से निराश हैं... वे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं.''

मायावती ने कहा कि उनकी सरकार ने गोरखपुर विस्फोट मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और इस घटना के दोषी लोगों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख जीएल शर्मा और राज्य के प्रमुख सचिव (गृह) चंद्रमौली ने गोरखपुर का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया.

गोरखपुर बंद

बम धमाकों के विरोध में बुधवार को गोरखपुर बंद का आहवान किया गया था.

गोरखपुर धमाके
धमाके साइकिलों में विस्फोटक रखकर किए गए

बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. इसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

बंद का आहवान गोरखपुर के उद्योग-व्यापार मंडल की ओर से किया गया था जिसका कई हिंदूवादी संगठनों ने समर्थन किया था.

ग़ौरतलब है कि गोरखपुर में मंगलवार की रात लगभग सात बजे एक के बाद एक तीन बम धमाके हुए थे. ये तीनों विस्फोट गोलघर इलाक़े के आसपास हुए थे जिनमें कम से कम छह लोग घायल हो गए थे.

पहला विस्फोट जलकल भवन के पास सात बजकर पाँच मिनट पर हुआ. इसके दस मिनट बाद ही दूसरा विस्फोट 150 मीटर दूर बल्देव शॉपिंग प्लाज़ा के निकट हुआ. तीसरा विस्फोट इस शॉपिंग परिसर के कुछ दूर हुआ.

सभी विस्फोट साइकिलों में रखे गए झोलों में हुए. पुलिस का कहना है कि धमाकों में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
नासिक में विस्फोट, कई हताहत
05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>