|
फ़ैज़ाबाद स्टेशन पर 'विस्फोटक' बरामद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के फ़ैज़ाबाद ज़िले की रेलवे पुलिस ने बताया है कि मंगलवार की रात फ़ैज़ाबाद रेलवे स्टेशन से पर्याप्त मात्रा में 'विस्फोटक पदार्थ' बरामद हुआ है. यह संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ मंगलवार की शाम गोरखपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के कुछ देर बाद ही बरामद हुआ है. शुरुआती तौर पर कहा जा रहा था कि बरामद हुए विस्फोटक में क़रीब 20 लीटर अमोनियम नाइट्रेट है और 20 पैकेट काला पाउडर मिला है पर बाद में जीआरपी अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जाँच से यह साफ़ नहीं हो पा रहा है कि बरामद तरल पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट है या एसिटिक एसिड. अधिकारियों ने बताया कि बरामद काला पाउडर भी देसी तरीके से तैयार किया गया मालूम देता है. इन दोनों पदार्थों के नमूने परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं और जाँच रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जाँच के बाद यह कहा जा सकता है कि यह कोई अति संवेदनशील विस्फोटक नहीं है और इनका इस्तेमाल आतिशबाजी के लिए भी हो सकता है. बीबीसी को जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोटक आधी रात के वक्त स्टेशन पर हो रही तलाशी के दौरान बरामद हुआ. विस्फोटक को तीन बैगों में रखकर रेलवे स्टेशन के एक प्रतीक्षालय में छोड़ दिया गया था. हालांकि विस्फोटक को स्टेशन पर कौन लाया, इसकी कोई जानकारी अभी तक हासिल नहीं हो सकी है और न ही किसी को गिरफ्तार किया जा सका है. ग़ौरतलब है कि मंगलवार की शाम गोरखपुर में एक के बाद एक करके तीन बम धमाके हुए थे. इन धमाकों में छह लोग घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें धमाकों के बाद सुरक्षा कड़ी की गई22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में तीन बम धमाके, छह घायल22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'हैदराबाद धमाकों के पीछे विदेशी हाथ'20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पाटिल का घेराव, सीबीआई जाँच की माँग18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद की मक्का मस्जिद में धमाका, 13 की मौत18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||